April 19, 2025 8:59 PM

‘वीर हनुमान’ में हनुमान की सूर्य यात्रा—क्या देवता रोक पाएंगे उनका अद्भुत प्रयास?

सोनी सब का भव्य शो ‘वीर हनुमान’ दर्शकों को युवा हनुमान की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर रहा है। मारुति के प्रेरणादायक सफर को दर्शाता यह शो उनके हनुमान बनने की यात्रा को साहस, मासूमियत और दिव्य नियति की कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है। शो में आन तिवारी युवा मारुति की भूमिका निभा रहे हैं। आरव चौधरी केसरी के रूप में, सायली सालुंखे अंजनी के किरदार में और माहिर पांधी बालि और सुग्रीव की भूमिकाएं निभा रहे हैं। ‘वीर हनुमान’ हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित हो रहा है। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मारुति की मासूम जिज्ञासा उसे महल की दीवारों के बाहर ले जाती है। अपनी सरल भूख और असीम ऊर्जा के चलते मारुति को पके हुए आमों की एक टोकरी मिलती है, जिससे एक नया रोमांच शुरू होता है। लेकिन मारुति की अगली इच्छा साधारण नहीं है — वह सूर्य को एक सुनहरा फल समझकर उसे पाने के लिए निकल पड़ता है। पृथ्वी और आकाश के बीच अपनी साहसिक यात्रा के दौरान मारुति का सामना शक्तिशाली जटायु (भीमराज मलाजी) और राहु (सौरभ कौशिक) से होता है, जिससे रोमांचक टकराव देखने को मिलता है। मारुति की सूरज को निगल लेने की अटूट इच्छा देवताओं को भी चिंतित कर देती है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram