July 4, 2025 10:19 AM

गुजरात में पकड़ी गई 1800 करोड़ की 300 किग्र ड्रग्सतमिलनाडु भेजने की थी तैयारी, समुद्र में फेंककर भागे तस्कर

gujarat-ats-drugs-seizure-porbandar-1800cr

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) पर एक बड़ा ड्रग्स ऑपरेशन अंजाम दिया गया है। गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) की संयुक्त कार्रवाई में 300 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1800 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ड्रग्स पाकिस्तानी बोट से भारत में लाकर तमिलनाडु भेजने की तैयारी थी।

समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स, फिर भी नहीं बच सके तस्कर

कोस्ट गार्ड के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि गुजरात ATS से सूचना मिलने के बाद एक सटीक ऑपरेशन की योजना बनाई गई। रात के अंधेरे में IMBL के पास एक संदिग्ध बोट की पहचान हुई। जैसे ही कोस्ट गार्ड का जहाज पास पहुंचा, तस्करों ने ड्रग्स को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया। लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए, जहाज से समुद्री नावों को पानी में उतारा गया और संदिग्ध नाव को IMBL पार करने से पहले रोक लिया गया।

तलाशी में 311 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें 311 किलोग्राम मेथमफेटामाइन मिला। यह एक अत्यंत घातक और प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है, जिसकी तस्करी अक्सर अंतरराष्ट्रीय रैकेट्स द्वारा की जाती है।

पाकिस्तान से भारत, फिर तमिलनाडु की ओर भेजी जा रही थी खेप

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह नशीली खेप पाकिस्तान से एक फिशिंग बोट के माध्यम से गुजरात के समुद्र तट तक लाई गई थी। इसके बाद इसे तस्करों द्वारा तमिलनाडु भेजने की योजना थी। ATS ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तस्करों की पहचान व नेटवर्क की जांच जारी है।

शाह बोले- मोदी सरकार की नशे के खिलाफ बड़ी जीत

इस बड़ी बरामदगी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“मोदी सरकार नशे के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर रही है। 1800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। यह ऑपरेशन मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार की रणनीति की सफलता है।”

उन्होंने गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड की टीमों को सराहना देते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत का सपना साकार करने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है।


इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी खेप को देश में आने से रोका, बल्कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट की कमर भी तोड़ दी है। आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram