Trending News

April 18, 2025 4:28 PM

शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभाएँगी गुरु माँ की भूमिका

शेमारू उमंग पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। शो के हालिया ट्रैक में फिलहाल चैना (दीक्षा धामी द्वारा अभिनीत किरदार) के हालात और मुश्किल होते नज़र आ रहे हैं। चमकीली (इशिता गांगुली द्वारा अभिनीत किरदार) अपनी चालाकी से परिवार को चैना के खिलाफ करने में सफल होती दिखाई देती है। लेकिन कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आएगा, जब गुरु माँ के रूप में एक दैवीय शक्ति प्रकट होगी। इस खास किरदार को चर्चित अनुभवी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभा रही हैं, जो पूरी कहानी को एक नया मोड़ देंगी। रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वालीं कलाकार दीपिका अब एक बार फिर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। वे एक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएँगी, जो चैना को बताएँगी कि वे जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की रक्षिणी हैं। शो में उनकी एंट्री से हवेली में बड़े बदलाव होंगे, जिससे चमकीली की योजनाएँ कमजोर पड़ जाएँगी। चैना का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं कि दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपने जैसा है। वे बताती हैं, “हम सभी अपने माता-पिता से यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि सीता मैया के रूप में दीपिका जी को कितना सम्मान मिला था और वह सम्मान आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। जब मैंने अपनी माँ को बताया कि मैं दीपिका जी के साथ काम करने वाली हूँ, तो वे खुशी से झूम उठीं। इससे पहले कि मैं यह बात अन्य लोगों के साथ साझा करती, उन्होंने ही पूरे परिवार और दोस्तों को यह खुशखबरी दे दी।” दीक्षा आगे कहती हैं, “दीपिका जी इतनी बड़ी कलाकार होने के बावजूद बहुत विनम्र और सरल हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही सुन्दर अनुभव है और मुझे उनसे हर दिन कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह से वे हर एक सीन को खूबसूरती से निभाती हैं, वह सब कुछ बहुत ही प्रेरणादायक बना देती हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे ऐसा लगा जैसे सीता मैया सिर्फ चैना के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी एक मार्गदर्शक बनीं। पूरा अनुभव बहुत ही खास रहा और दिव्य महसूस हुआ।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram