“तारीख पे तारीख” – आमिर खान की दादासाहेब फाल्के बायोपिक फिर टली
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दादासाहेब फाल्के बायोपिक को लेकर एक बार फिर नई अपडेट चर्चा में है। पहले यह फिल्म जनवरी 2026 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब सामने आया है कि इसकी शूटिंग मार्च 2026 तक टाल दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और आमिर खान चाहते हैं कि कहानी पूरी तरह से दमदार, भावनात्मक और ऐतिहासिक रूप से सही हो।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/storage.bharat24live.com/media/cover-img/amir-1_1747295297-397419.webp)
क्यों टली फिल्म की शूटिंग?
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट पर एक बार और कम किया जा रहा है। हिरानी चाहते हैं कि दादासाहेब फाल्के जैसे महान व्यक्तित्व की कहानी को और भी बेहतरीन तरीके से दिखाया जाए। उनका मानना है कि फिल्म न सिर्फ इतिहास से जुड़ी हो, बल्कि आज के दर्शकों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ सके।
कोशिश है कि स्क्रिप्ट में हास्य और गंभीरता के बीच बेहतर संतुलन बन सके, ताकि फिल्म न ज्यादा भारी लगे और न ही हल्की। यही वजह है कि नए ड्राफ्ट पर काम चल रहा है और स्क्रिप्ट फाइनल होने की उम्मीद फरवरी तक की जा रही है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202505/6825e67be9b31-dadasaheb-phalke-rajkumar-hirani-aamir-khan-150454634-16x9-742776.jpg)
परफेक्ट चॉइस? क्यों हैं आमिर खान
हमेशा से आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी किरदार को निभाने से पहले पूरी तैयारी करते हैं। दादासाहेब फाल्के जैसे ऐतिहासिक व्यक्ति का रोल निभाने के लिए भी आमिर पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं। भारतीय सिनेमा के जनक धुंडिराज गोविंद फाल्के का किरदार इस फिल्म में आमिर निभाएंगे, जिन्होंने भारत की पहली फीचर फिल्म बनाई थी।
हिरानी और आमिर की हिट जोड़ी
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी पहले भी सुपरहिट फिल्में दे चुकी है।
- 3 इडियट्स (2009) – बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ क्लब वाली फिल्म
- पीके (2014) – पहली 300 करोड़ क्लब वाली फिल्म
अब दर्शकों को इस जोड़ी से फिर एक बड़ी फिल्म की उम्मीद है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/15052025/15_05_2025-aamir_khan_in_dadasaheb_phalke_biopic_23938278-626663.jpg)
3 इडियट्स के सीक्वल की अफवाह
पिछले महीने यह चर्चा थी कि आमिर खान 3 इडियट्स 2 पर काम कर सकते हैं। लेकिन आमिर ने साफ किया कि उन्हें इस बारे में कोई ऑफर नहीं मिला है। फिलहाल उनकी अगली फिल्म दादासाहेब फाल्के बायोपिक ही होगी।
कौन थे दादासाहेब फाल्के?
दादासाहेब फाल्के, जिनका असली नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था, भारतीय सिनेमा के जनक माने जाते हैं।
- जन्म: 30 अप्रैल 1870
- निधन: 16 फरवरी 1944
- पहली फिल्म: राजा हरिश्चंद्र (1913)
यह भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म थी। इसी फिल्म से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुई।
दर्शकों को करना होगा इंतजार
फिल्म में काफी देरी हो रही है, लेकिन इसका लक्ष्य है – एक बेहतरीन फिल्म बनाना। आमिर और हिरानी दोनों चाहते हैं कि यह बायोपिक यादगार बने और दादासाहेब फाल्के को सही सम्मान मिले। अब उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2026 में शूटिंग शुरू होगी और जल्द ही दर्शकों को इस ऐतिहासिक कहानी की झलक देखने को मिलेगी।
भोपाल में आज से खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, डेढ़ लाख खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
हीरो से 1 रुपया ज्यादा फीस और बिना मैनेजर के काम करने वाले अमरीश पुरी की खास कहानी।
सुबह की ये 5 आदतें बच्चों को जीवन में बना सकती हैं सफल, आज से शुरुआत करें
हाईकोर्ट का सख्त आदेश: चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने पर गैर-इरादतन हत्या का केस
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/13/dada-sahab-falke-1-2026-01-13-17-03-51.webp)