Bigg Boss 19 Finale: फिनाले से पहले टॉप 5 फाइनलिस्ट घोषित, ट्रॉफी का पहला लुक जारी
बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ दो दिन दूर है। पिछले एपिसोड में मालती चाहर के बाहर होने के बाद शो ने अपना टॉप 5 फाइनलिस्ट घोषित कर दिया। शो में अब सिर्फ पाँच कंटेस्टेंट बचे हैं गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और फरहाना भट। ये पांचों अब फिनाले वीक में पहुँच चुके हैं।
ट्रॉफी का पहला लुक दिखा
इस बार शो की ट्रॉफी बेहद अलग और खास डिजाइन में बनाई गई है। ट्रॉफी पूरी तरह से इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ पर आधारित है। खास बात यह है कि सलमान खान ने शो के प्रोमो में जो हैंड जेस्चर दिखाया था, वही डिजाइन ट्रॉफी पर भी बनाया गया है। इसे देखकर घरवाले और दर्शक दोनों बहुत उत्साहित हैं।
टॉप 5 की ट्रॉफी रूम में एंट्री
मालती चाहर के बाहर जाने के बाद बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को ‘असेंबली रूम’ में बुलाया। यहीं पहली बार फिनाले ट्रॉफी को दिखाया गया। ट्रॉफी देखकर सभी फाइनलिस्ट बहुत खुश हुए और फिनाले के लिए और ज्यादा तैयार महसूस किया। इसके बाद बिग बॉस ने सभी से लिखने को कहा कि वे किसे इस सीजन का विनर मानते हैं।
किसने किसे विनर चुना?
- प्रणीत मोरे ने गौरव खन्ना को जीता हुआ बताया
- गौरव ने भी प्रणीत का नाम लिखा
- तान्या मित्तल ने अमाल मलिक को विनर माना
- अमाल मलिक ने प्रणीत का नाम लिखा
- फरहाना भट ने तान्या को विनर बताया
फरहाना और तान्या की राय को लेकर दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हो गई। मालती चाहर का इमोशनल एलिमिनेशन बाहर होने से पहले मालती और प्रणीत के बीच बहस हो गई थी। प्रणीत ने कई बार मालती से माफी मांगी, लेकिन मालती ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की। जब वह बाहर निकलीं तो उन्होंने ना अमाल को गले लगाया, ना प्रणीत को। गौरव और तान्या ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मालती बिना किसी को गले लगाए घर से बाहर चली गईं।
फिनाले में दिखेंगे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। इस खास रात को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी शो में आएंगे। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आखिर इस बार की ट्रॉफी कौन घर ले जाएगा और इस सीजन की ‘घरवालों की सरकार’ का राजा या रानी कौन बनेगा।
तुलसी को जल चढ़ाने के 3 निषिद्ध समय नहीं मानेंगे तो जीवन में आएंगी रुकावटें
इंटरमिटेंट फास्टिंग किन लोगों के लिए जोखिम भरा है? जानें सही सवास्थ्य और लाइफ स्टाइल मार्गदर्शन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/06/bigg-boss-2025-12-06-16-44-33.webp)