April 19, 2025 8:54 PM

IGI एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई: दुबई से आए यात्री से 75.6 करोड़ की कोकीन बरामद, तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू

IGI AIRPORT

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर ड्रग तस्करी के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को एक बड़ी सफलता मिली है। 14 अप्रैल को की गई कार्रवाई में डीआरआई ने दुबई से लौटे एक भारतीय नागरिक के बैग से 7.56 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75.6 करोड़ रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इस तस्करी नेटवर्क के अन्य संभावित हिस्सेदारों की तलाश की जा रही है।

कैसे हुई कार्रवाई?

DRI को पहले से ही विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि दुबई से आने वाले एक भारतीय नागरिक के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है। इस इनपुट के आधार पर अधिकारियों ने IGI एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी। जैसे ही संदिग्ध यात्री दुबई से दिल्ली पहुंचा, उसे तुरंत रोका गया और उसके सामान की गहन तलाशी ली गई।

जांच में यात्री के बैगेज से पांच खाली हैंडबैग (पर्स) बरामद हुए, जो पहली नजर में सामान्य दिख रहे थे। लेकिन जब इन पर्सों की भीतरी परतों को काटकर देखा गया, तो उसमें सफेद रंग के पाउडर के 10 पैकेट छिपे हुए पाए गए।

लैब जांच में कोकीन की पुष्टि

बरामद सफेद पाउडर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जहां पुष्टि हुई कि वह कोकीन है – जो एक अत्यंत प्रतिबंधित और खतरनाक मादक पदार्थ है। कुल वजन 7.56 किलोग्राम निकला। अंतरराष्ट्रीय ड्रग बाजार में इस मात्रा की कोकीन की कीमत लगभग ₹75.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच शुरू

DRI ने आरोपी को NDPS Act, 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसे अब न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या यह व्यक्ति किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, या केवल एक कैरियर के तौर पर काम कर रहा था।

DRI का कहना है कि इस तस्करी के पीछे जो भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू नेटवर्क शामिल हैं, उन्हें ट्रेस करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। मोबाइल रिकॉर्ड, यात्रा इतिहास और संपर्क सूत्रों की छानबीन शुरू कर दी गई है।

लगातार बढ़ रही है ड्रग तस्करी की चुनौती

IGI एयरपोर्ट पर इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। हाल के वर्षों में ड्रग तस्करी के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है, खासकर अफ्रीका और खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट्स के जरिए। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर प्रतिबंधित पदार्थों की खेप भारत लाने की कोशिश करते हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के सामने लगातार नई चुनौतियाँ खड़ी होती हैं।

DRI की यह कार्रवाई दर्शाती है कि एजेंसियां सजग हैं और अंतरराष्ट्रीय तस्करों के खिलाफ बेहद सक्रियता से काम कर रही हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram