Trending News

April 25, 2025 8:20 AM

128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी: लॉस एंजिलिस-2028 में

cricket-returns-to-olympics-after-128-years-la-2028

टी20 फॉर्मेट में पुरुष और महिला टीमें दिखाएंगी दम

नई दिल्ली। ओलिंपिक खेलों में एक ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है। 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट को एक बार फिर ओलिंपिक खेलों में शामिल किया गया है। वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस (एलए) में होने वाले ओलिंपिक में टी20 प्रारूप में क्रिकेट खेला जाएगा। खास बात यह है कि पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।

भारत को मिल सकती है बड़ी सफलता

क्रिकेट को लेकर भारत में जबरदस्त जुनून देखा जाता है, और हाल के वर्षों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों का प्रदर्शन भी विश्वस्तर पर शानदार रहा है। ऐसे में एलए-2028 में भारत को पदक की प्रबल दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है। इस निर्णय से देशभर के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

टीमें, प्रारूप और कोटा

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड (Executive Board) ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 के लिए इवेंट प्रोग्राम और एथलीट कोटा को अनुमोदित किया। इसके अनुसार, क्रिकेट में पुरुष और महिला वर्ग की छह-छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम 15 खिलाड़ियों का दल घोषित कर सकेगी। दोनों वर्गों में कुल 90-90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है।

मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे, जिससे खेल को एक तेज, रोमांचक और टीवी फ्रेंडली फॉर्मेट में दुनिया के सामने पेश किया जा सकेगा। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इन छह टीमों का चयन किस आधार पर होगा और क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया क्या होगी।

ओलिंपिक में क्रिकेट का इतिहास

क्रिकेट पिछली बार 1900 में पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। उस समय केवल दो टीमें—ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस—प्रतिस्पर्धा में शामिल हुई थीं। ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक और फ्रांस ने रजत पदक जीता था। इसके बाद से क्रिकेट को ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था, मुख्यतः इसकी लंबी समयावधि और सीमित वैश्विक पहुंच के कारण।

पांच नए खेलों की ओलिंपिक में एंट्री

क्रिकेट एलए-2028 ओलिंपिक में शामिल होने वाले पांच नए खेलों में से एक है। इसके साथ ही बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को भी ओलिंपिक में शामिल किया गया है। आईओसी ने इन खेलों को शामिल करने की पुष्टि वर्ष 2023 में की थी।

क्रिकेट की लोकप्रियता में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। खासतौर पर टी20 लीग्स और महिला क्रिकेट के उभार ने इसे बहु-खेल आयोजनों का एक प्रमुख हिस्सा बना दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे आयोजनों में क्रिकेट की भागीदारी ने इसे वैश्विक मंच पर और मजबूती दी है।

एलए-2028: अब तक का सबसे बड़ा ओलिंपिक?

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक-2028 में कुल 351 स्पर्धाएं होंगी, जो पेरिस-2024 के 329 इवेंट्स से 22 ज्यादा हैं। कुल 10,500 एथलीट इन खेलों में हिस्सा लेंगे, जिनमें 5,333 महिला और 5,167 पुरुष होंगे। यह संख्या जेंडर इक्वालिटी की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

ओलिंपिक आयोजन समिति का मानना है कि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल की वापसी से ओलिंपिक की व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप और वैश्विक पहुंच में बड़ा इजाफा होगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram