- शराब के नशे में धुत नेता ने 7 किमी तक चलाई मौत की गाड़ी, गलियों में फंसने पर पकड़ाया
जयपुर। राजधानी जयपुर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाले हादसे का गवाह बनी, जब एक तेज रफ्तार SUV ने शहर की सड़कों पर मौत का तांडव मचाया। आरोपी ड्राइवर कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान था, जो शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा था। उसने 7 किलोमीटर तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को रौंदा, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
कार दौड़ती रही, लोग चीखते रहे
पुलिस के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे एमआई रोड से हादसों की शुरुआत हुई। तेज रफ्तार SUV ने वाहनों को टक्कर मारते हुए नाहरगढ़ रोड की ओर रुख किया। रास्ते में स्कूटी, बाइक और राहगीरों को कुचलते हुए कार तंग गलियों में पहुंच गई। यहां एक गली में फंसने पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।
मौत की गाड़ी ने छीनी तीन ज़िंदगियां
घटना में ममता कंवर (50) और उनके भाई वीरेंद्र सिंह (48), तथा अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई। ममता और वीरेंद्र एक ही परिवार से थे। अन्य घायलों में दीपिका सैनी (17), अंशिका (24), जेबुन्निशा (50), विजय नारायण (65), मोनेश सोनी (28), और मोहम्मद जलालुद्दीन (44) शामिल हैं। सभी घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
नशे में था आरोपी, कांग्रेस ने पार्टी से निकाला
पुलिस जांच में सामने आया कि उस्मान खान घटना के वक्त नशे में था। वह शास्त्री नगर के राणा कॉलोनी का निवासी है और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में उसका फर्नीचर का कारोबार है। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े उस्मान को मंगलवार सुबह पार्टी ने पद से हटा दिया। जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने तत्काल प्रभाव से उसे निष्कासित कर दिया।
लोगों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर जमा हो गए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। प्रदर्शन अभी भी जारी है। मृतक ममता कंवर के पिता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।