Trending News

April 27, 2025 5:42 AM

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर किया मंदिर दर्शन, प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

cm-mohan-yadav-hanuman-jayanti-2025

भोपाल।।
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार सुबह राजधानी भोपाल के राजकीय विमानतल स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिविधान से प्रभु हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए आशीर्वाद की कामना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा –
“हर कठिनाई, हर संकट और हर पीड़ा में अगर किसी देवता को सबसे पहले याद किया जाता है तो वह हैं हनुमान जी। उनके नाम मात्र से ही भय समाप्त हो जाता है। आज इस पावन पर्व पर मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि वे हमारे प्रदेश को उत्तरोत्तर प्रगति, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।”

डॉ. मोहन यादव के साथ मंदिर में कई गणमान्य अधिकारी और भक्तजन भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी और भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी।

पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास का माहौल

हनुमान जयंती को लेकर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी भव्य आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों में विशेष पूजा, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा और भंडारों का आयोजन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है।

मुख्यमंत्री का यह धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव एक बार फिर यह दर्शाता है कि वे परंपराओं और लोकभावनाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram