Trending News

April 25, 2025 8:14 AM

मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, 6 घायल

  • खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे श्रद्धालु

रायसेन । रायसेन के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। शनिवार सुबह 8:55 बजे अमरावत के पास हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। घायलों की पहचान रेखा (25), सुशीला बाई (50), दौलत भाई (45), पानबाई (40), समृद्धि (8) और प्रियंका (11) के रूप में हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी आठ श्रद्धालु रायसेन से 7 किमी दूर अमरावत गांव के रहने वाले है। सभी लोग दुर्गाष्टमी पर जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए अलसुबह पैदल निकले थे। इस दौरान भोपाल-सागर रोड पर स्थित अमरावत गांव के पास ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने कार को नकतरा में पकड़ लिया, चालक मोहन पिता किशन सिंह धाकड़ को हिरासत में लिया गया है।

नवरात्रि में रोजाना पैदल जाते है भक्त

बता दें कि, खंडेरा में स्थित माता का मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालु पैदल दर्शन के लिए जाते हैं। नवरात्रि में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त पैदल दर्शन के लिए जाते है रायसेन जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ प्रतीक शर्मा ने बताया सागर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। अन्य 6 घायल स्टेबल है। उनके सिर, हाथ-पैर और मुंह में चोट लगी है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

विदिशा से बरेली जा रहा था कार चालक

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों से चर्चा कर घटना के विषय में जानकारी ली। एसडीओपी ने बताया कर चालक मोहन सिंह धाकड़ बरेली के धोहखेड़ा का निवासी है। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया था, जिसे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पास कार सहित पकड़ लिया है। एक्सीडेंट की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram