Trending News

March 18, 2025 7:48 PM

उपचुनाव 2025: मिल्कीपुर में भाजपा, इरोड में द्रमुक की बड़ी जीत

मिल्कीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। भाजपा ने मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) को करारी शिकस्त दी, वहीं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने इरोड में शानदार जीत दर्ज की।

🔷 मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा की ऐतिहासिक जीत

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजित प्रसाद को भारी मतों से हरा दिया। भाजपा प्रत्याशी ने 61,710 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

उम्मीदवारपार्टीप्राप्त वोटअंतर
चंद्रभानु पासवानभाजपा1,46,397जीत
अजित प्रसादसपा84,68761,710 (हार)
  • भाजपा का परचम: इस जीत के साथ ही भाजपा ने सपा से यह सीट छीन ली है।
  • सपा की करारी हार: सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद न केवल अपनी सीट हारे, बल्कि वे अपना बूथ तक नहीं बचा सके

🔷 इरोड उपचुनाव: द्रमुक की शानदार जीत

तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव में द्रमुक उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार ने एनटीके की एमके सीतालक्ष्मी को करारी मात दी।

उम्मीदवारपार्टीप्राप्त वोटअंतर
वीसी चंद्रकुमारद्रमुकजीत44,000+
एमके सीतालक्ष्मीएनटीकेहार
  • द्रमुक की मजबूत पकड़: तमिलनाडु में सत्ता पर काबिज द्रमुक ने यह सीट आसानी से अपने कब्जे में कर ली।
  • एनटीके की हार: विपक्षी एनटीके (नाम तमिलर काची) को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा।

🔷 उपचुनाव में क्या रहा खास?

  • भाजपा ने मिल्कीपुर में इतिहास रचा, सपा को भारी अंतर से हराया।
  • द्रमुक ने इरोड में मजबूत पकड़ बनाई, एनटीके को पीछे छोड़ा।
  • सपा और एनटीके को करारी शिकस्त, दोनों के उम्मीदवार बड़े अंतर से हारे।
  • राजनीतिक समीकरणों में बदलाव, भाजपा और द्रमुक की जीत से नए संकेत मिले।

इन चुनावी नतीजों के बाद भाजपा और द्रमुक ने अपनी-अपनी जीत को जनता का आशीर्वाद बताया, जबकि सपा और एनटीके के नेताओं ने हार के कारणों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram