Trending News

April 18, 2025 4:05 PM

भारत-पाक सीमा पर आईईडी धमाका, बीएसएफ जवान घायल — सीमा पार से आया था धमाके का खतरा

bsf-jawan-injured-ied-blast-gurdaspur-border


गुरदासपुर/चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा एक बार फिर धमाके की गूंज से दहल उठी है। पंजाब के गुरदासपुर जिले में बीएसएफ की चौकी ‘चौतरा’ के पास कंटीले तारों के पार हुए एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि यह विस्फोट पाकिस्तान की ओर से भारतीय जवानों और सीमावर्ती किसानों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा था।

धमाके का समय और स्थिति

बीएसएफ के अनुसार, यह धमाका मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि के दौरान हुआ, जब उनका गश्ती दल सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे भारतीय क्षेत्र के भीतर गश्त कर रहा था। इसी दौरान सैनिकों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं नजर आईं। जब इनकी जांच की गई, तो एक आईईडी डिवाइस का पता चला, जिसे बेहद सावधानी से निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही थी, तभी अचानक धमाका हो गया।

घायल जवान को भर्ती कराया गया

इस धमाके में एक बीएसएफ जवान के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

खेतों में बिछाया गया था खतरनाक जाल

बीएसएफ की बम निरोधक टीम ने आगे की तलाशी में खेतों के अंदर तारों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा किया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कई आईईडी बिछाए गए थे। यह नेटवर्क सुरक्षा बलों की गश्त और सीमावर्ती किसानों की गतिविधियों को निशाना बनाने के लिए बिछाया गया था।

क्षेत्र की घेराबंदी, तलाशी अभियान तेज

धमाके के तुरंत बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके को सील कर दिया और बुधवार सुबह से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने इलाके की पूरी तरह से सफाई की और जिन आईईडी को निष्क्रिय करना संभव नहीं था, उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही पाकिस्तान की ओर से संभावित संदिग्ध घुसपैठ की आशंका को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है।

पंजाब में फिर बढ़ी सुरक्षा चुनौती

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पंजाब पहले से ही सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए हथियारों और नशे की तस्करी जैसी गतिविधियों को लेकर सतर्क है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram