Trending News

April 25, 2025 7:23 AM

मणिपुर में सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • संयुक्त अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए

इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने व्यापक स्तर पर संयुक्त अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। भारतीय सेना और असम राइफल्स ने स्पीयर कोर के तहत मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के सहयोग से पिछले तीन दिनों में ककचिंग, इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, सेनापति और बिष्णुपुर जिलों में यह अभियान चलाया।

खुफिया इनपुट पर चला ऑपरेशन

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। शनिवार को ककचिंग जिले के मोलटिनचैन इलाके में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इनमें इम्प्रवाइज्ड मोर्टार, 0.303 राइफल, कार्बाइन मशीन गन, सिंगल बैरल राइफल और अन्य हथियार शामिल थे। वहीं, सेनापति जिले के हेंबंग क्षेत्र से चार बोल्ट एक्शन राइफलें बरामद की गईं। इंफाल पूर्व जिले के सगोलमंग में तलाशी अभियान के दौरान दो सिंगल बैरल राइफल, दो इम्प्रवाइज्ड मोर्टार और अन्य युद्ध सामग्री मिली।

सुरक्षा बलों का अभियान जारी

रविवार को सेना ने सेनापति जिले के फाइकोट में ऑपरेशन चलाकर एक इनसास राइफल, एक .303 राइफल और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) बरामद की। असम राइफल्स ने इंफाल पूर्व से 2” मोर्टार और एक .32 मिमी पिस्टल जब्त की। मंगलवार को इंफाल पूर्व में तलाशी के दौरान 0.22 राइफल, 12 बोर डबल बैरल राइफल, चार 51 मिमी मोर्टार और 9 मिमी पिस्टल बरामद की गई। इसी दिन बिष्णुपुर जिले के डंपि क्षेत्र में सेना ने एके-47, 12 बोर राइफल, .303 राइफल, डबल बैरल राइफल और दो इम्प्रवाइज्ड मोर्टार बरामद किए।

आगे की कार्रवाई जारी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बरामद हथियारों को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। यह अभियान मणिपुर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram