भोपाल। राजधानी भोपाल में सामने आए लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने रायसेन रोड स्थित उस कॉलेज का दौरा किया जहाँ पीड़ित छात्राएं पढ़ाई करती हैं। टीम ने न केवल कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों से पूछताछ की बल्कि सुरक्षा इंतजामों की भी बारीकी से जांच की।

झारखंड की पूर्व डीजीपी और आयोग की सदस्य निर्मल कौर के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले उन छात्राओं से बातचीत की जिन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। आयोग ने तीन पीड़ित छात्राओं के औपचारिक बयान दर्ज किए। साथ ही, कॉलेज के स्टाफ और संबंधित विभाग प्रमुखों से अलग-अलग बैठकों में यह जानने की कोशिश की कि क्या छात्राओं ने पहले कभी किसी प्रकार की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी या नहीं।

कॉलेज में सुरक्षा इंतजामों की भी जांच

महिला आयोग की टीम ने कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान यह देखा गया कि क्या सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, छात्राओं के लिए गार्ड की व्यवस्था है या नहीं, और क्या कॉलेज प्रशासन ऐसे मामलों के लिए संवेदनशील है। आयोग की जांच टीम ने कॉलेज प्रबंधन से यह भी पूछा कि छात्रों के लिए कौन-कौन सी हेल्पलाइन या शिकायत व्यवस्था मौजूद है।

एसआईटी अधिकारी भी पहुंचे कॉलेज

इस मामले में बनी राज्य स्तरीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) के वरिष्ठ अधिकारी भी आयोग की टीम के साथ कॉलेज पहुँचे। आयोग की उपस्थिति में एसआईटी अधिकारियों ने भी कॉलेज स्टाफ से सवाल-जवाब किए और मौजूदा सबूतों व शिकायतों के आधार पर जानकारी जुटाई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।



https://swadeshjyoti.com/love-jihad-sit-commission-club90-inspection-mp/

यह भी पढ़ें – भाखड़ा नहर विवाद पर पंजाब विधानसभा में गरमाया माहौल, हरियाणा को पानी देने पर गहराया गतिरोध

प्रदेश में लव जिहाद मामलों की जांच के लिए बनी SIT, महिला आयोग आज क्लब 90 का करेगा निरीक्षण