Trending News

April 19, 2025 7:53 PM

बेंगलुरु में मेट्रो का वायाडक्ट ऑटो पर गिरा, ड्राइवर की मौके पर मौत

  • एयरपोर्ट लाइन में होना था वायडक्ट का इस्तेमाल
  • कोगिलु क्रॉस के पास ऑटो रिक्शा पर जा गिरा
  • हादसे के कुछ क्षण पहले ही उतर गया था यात्री

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए ले जाया जा रहा एक वायाडक्ट ऑटो रिक्शा पर गिर गया। हादसा येलहंका क्षेत्र के कोगिलु क्रॉस के पास हुआ, जिसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत यह रही कि कुछ क्षण पहले ही ऑटो में बैठा यात्री उतर चुका था।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, 18 पहियों वाले एक ट्रक पर एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए वायाडक्ट लादा गया था। ट्रक जैसे ही कोगिलु क्रॉस के पास मुड़ा, उसका ट्रेलर इंजन से अलग हो गया और संतुलन बिगड़ते ही विशाल वायाडक्ट सड़क पर पलट गया। उसी वक्त वहां से गुजर रहा ऑटोरिक्शा उसकी चपेट में आ गया। ट्रक का ट्रेलर दो हिस्सों में टूट गया था, जिससे हादसा और भयावह हो गया। मृतक चालक की पहचान कासिम साब के रूप में हुई है, जो हेगड़े नगर का निवासी था। हादसे में ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

मदद में देरी, गुस्साए लोग

हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद करने की कोशिश की। लेकिन वायाडक्ट के आकार को देखते हुए भारी क्रेन की जरूरत पड़ी, जो काफी देरी से पहुंची। इस देरी से लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने मेट्रो प्रबंधन बीएमआरसीएल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी परियोजना में सुरक्षा मानकों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है।

ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश

हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है कि ट्रेलर के अलग होने जैसी बड़ी तकनीकी चूक कैसे हुई। इस हादसे ने एक बार फिर शहरी विकास परियोजनाओं में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram