देहरादून। आगामी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू हो गई है। श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली विविध पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई है। यह बुकिंग बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि इस यात्रा वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी के साथ मंदिर समिति ने दोनों धामों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है।
अब 30 जून तक कर सकते हैं पूजा बुक
श्री थपलियाल के अनुसार, पूजाओं की बुकिंग 30 जून 2025 तक की जा सकती है। खास बात यह है कि पूजा शुल्क पूर्ववत ही रखा गया है, यानी इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बदरीनाथ और केदारनाथ की पूजाएं
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभिषेक, महाभिषेक, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ, और शयन आरती जैसी विविध पूजाएं कराई जाती हैं। वहीं केदारनाथ धाम में श्रद्धालु रुद्राभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा और सायंकालीन आरती जैसी पूजाओं का लाभ ले सकते हैं।
ऑनलाइन रेट्स भी तय
इन पूजाओं की फिक्स दरें तय की गई हैं जिन्हें श्रद्धालु वेबसाइट पर देख सकते हैं। सभी बुकिंग मंदिर समिति की वेबसाइट के जरिए ही संभव है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
पहले दिन से मिली अच्छी प्रतिक्रिया
बीकेटीसी के इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत ने बताया कि बुकिंग की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पहले ही दिन 93 श्रद्धालुओं ने पूजाएं बुक कराईं, जिनमें से 32 पूजा बदरीनाथ धाम के लिए बुक की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 30% और केदारनाथ के लिए 20% पूजाएं ऑनलाइन माध्यम से बुक की जा रही हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोश और उत्साह का माहौल बना हुआ है। अब श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के घर बैठे ऑनलाइन पूजा की सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जो डिजिटल भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!