Trending News

April 27, 2025 5:53 AM

बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भोपाल में उत्सव का माहौल, बीजेपी नेताओं ने किया माल्यार्पण

ambedkar-jayanti-2025-bhopal-celebration

राजधानी में कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, सेकंड स्टॉप पर हुई संगीतमय श्रद्धांजलि

भोपाल। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर भर में श्रद्धांजलि समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामाजिक सेवा गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जुटे श्रद्धालु
राजधानी के प्रमुख स्थान बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर सुबह से ही श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहाँ पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय और जिलाध्यक्ष रविंद्र यति सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

मंत्री सारंग का कांग्रेस पर निशाना
कार्यक्रम के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अंबेडकर साहब का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस आज सिर्फ ढकोसला कर रही है। जो पार्टी संविधान को तार-तार करती रही, वह अब बाबा साहेब की आड़ लेकर राजनीति कर रही है। बाबा साहेब के सम्मान में सच्चा काम अगर किसी ने किया है, तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।”

सेकंड स्टॉप पर संगीतमय श्रद्धांजलि
सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान में भी विशेष आयोजन हुआ, जहाँ बाबा साहेब को समर्पित संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस मौके पर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा आए हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

अन्य स्थानों पर भी आयोजनों की धूम
चूनाभट्टी में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बनी रही। यहां श्रद्धांजलि के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने नाश्ते की व्यवस्था की और लोगों को बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया।

प्रशासनिक तैयारियाँ और ट्रैफिक डायवर्जन
बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सोमवार को हुए मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया था। आयोजन स्थल पर छांव और ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने सोमवार की रात तक ट्रैफिक को डायवर्ट रखा और मंगलवार सुबह से यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई।

बाबा साहेब को समर्पित रहा पूरा दिन
पूरे दिन शहरभर में कार्यक्रमों के जरिए लोगों ने बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को याद किया। जगह-जगह लोगों ने नारे लगाए – “जय भीम”, “बाबा साहेब अमर रहें”, और उनके सिद्धांतों पर चलने की बात कही।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram