July 7, 2025 10:03 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का लुधियाना दौरा: कपड़ा और गारमेंट्स उद्योगों को एमपी में आमंत्रित करने की कोशिश

mp-cm-mohan-yadav-ludhiana-visit-textile-industry-investment

मुख्यमंत्री मोहन यादव लुधियाना दौरे पर, मध्य प्रदेश में कपड़ा उद्योग लाने की पहल

लुधियाना/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 7 जुलाई को पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लुधियाना के बड़े उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह स्पष्ट किया कि एमपी सरकार राज्य में कपड़ा और फसल आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।


कपड़ा उद्योग की ओर फोकस, लुधियाना से धागा-गारमेंट्स फैक्ट्री लाने की पहल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दौरे से पहले जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि,

“देश में सबसे अच्छा कपास हमारे पास है। इसलिए हम चाहते हैं कि धागा और कपड़े बनाने के कारखाने मध्य प्रदेश में आएं।”

डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि उत्पादन में अग्रणी राज्य है, और राज्य सरकार का लक्ष्य फसल आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना है ताकि किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि दूध उत्पादन और डेयरी उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।


लुधियाना में औद्योगिक नेताओं से मुलाकात

मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान और अनिल सरीन से मुलाकात की। इसके बाद वे फिरोजपुर रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में पहुंचे, जहां उनका उद्योगपतियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में कुलार और फिक्को (FICCO) जैसे प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। इनसे औद्योगिक सहयोग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।


इन्वेस्ट एमपी योजना के तहत उद्योगों को आमंत्रण

लुधियाना दौरे से पहले ही मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों की एक टीम एमपीआईडीसी (MPIDC) के कार्यकारी निदेशक प्रतूल चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में लुधियाना आ चुकी थी। इस टीम ने स्थानीय औद्योगिक संगठनों से मुलाकात कर उन्हें ‘इन्वेस्ट एमपी योजना’ के अंतर्गत राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी थी।

राज्य सरकार की योजना है कि देश के प्रमुख औद्योगिक हब जैसे सूरत, बेंगलुरु और अब लुधियाना से निवेश लाकर मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएं।


मुख्यमंत्री बोले – रोजगार और जीवन स्तर सुधार हमारी प्राथमिकता

डॉ. मोहन यादव ने कहा:

“मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उद्योगों को पुनर्स्थापित किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि किसान, व्यापारी और मजदूर सभी का जीवन स्तर ऊपर उठे।”

उन्होंने कहा कि लुधियाना ने पंजाब की आर्थिक उन्नति में विशेष भूमिका निभाई है और अब एमपी सरकार वहां की औद्योगिक दक्षता को अपने राज्य में लाना चाहती है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram