अहमदाबाद/लंदन, 12 जून। गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद में एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) के क्रैश के बाद पूरे विश्व में शोक की लहर फैल गई है। इस दर्दनाक हादसे में 242 लोगों में से 240 की मौत हो चुकी है, जिसमें 53 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे। हालांकि राहत की खबर यह है कि एक ब्रिटिश नागरिक चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया है, जिसे फिलहाल अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही हुआ भीषण हादसा
एअर इंडिया की यह फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हुई थी। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ हुई, लेकिन मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे यह शहर की एक रिहायशी इमारत से टकराकर भीषण रूप से क्रैश हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए और बिल्डिंग के कई हिस्से भी ध्वस्त हो गए।

ब्रिटिश पीएम ने जताया शोक, सांसदों ने उठाई मदद की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए संसद में कहा,
“लंदन आने वाले विमान के क्रैश की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, वे दिल दहला देने वाले हैं। मुझे हर एक अपडेट दी जा रही है। मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।”
ब्रिटिश संसद में विपक्ष की प्रमुख सांसद लूसी पॉवेल ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा,
“यह एक बहुत ही गंभीर और दुखद स्थिति है। हम उन सभी परिवारों के साथ हैं जो इस समय अनिश्चितता और भय में जी रहे हैं। ब्रिटिश सरकार एअर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार सभी ब्रिटिश नागरिकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।”

फ्लाइट में सवार थे 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। इनमें से 169 यात्री भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे। क्रैश के बाद इनमें से सिर्फ दो यात्री – एक भारतीय (रमेश विश्वास) और एक ब्रिटिश नागरिक – जीवित पाए गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें :- अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से बचे रमेश विश्वास बोले – ‘मेरे बचने को भगवान का करिश्मा मानिए, प्लेन फटा और मैं लाशों के बीच जिंदा था’
उड़ान से पहले रिकॉर्ड किया था वीडियो, अब बन रहा सबूत
जानकारी सामने आई है कि उड़ान भरने से ठीक पहले दो ब्रिटिश यात्रियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वे फ्लाइट को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हादसे से जुड़े समयक्रम और फ्लाइट बोर्डिंग की पुष्टि में मददगार माना जा रहा है।
Life is deeply unpredictable.
— BALA (@erbmjha) June 12, 2025
Just moments before the Air India Boeing crash, two UK nationals recorded a video, smiling—unaware of what lay ahead.
A haunting reminder: every moment counts. #planecrash pic.twitter.com/rObL1kZ6Aj
राजनयिक संपर्क तेज, ब्रिटिश हाईकमीशन भी सक्रिय
हादसे के बाद भारत में ब्रिटिश हाईकमीशन ने गुजरात सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में रहते हुए जानकारी जुटाई है। मृतकों की पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के साथ-साथ लापता लोगों के रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा जा रहा है।
ब्रिटिश हाईकमीशन के एक अधिकारी ने बताया,
“यह एक दुखद क्षण है, हम सभी पीड़ितों के परिवारों को हर तरह की सहायता और सहयोग देंगे। जीवित बचे ब्रिटिश नागरिक की पहचान जल्द सार्वजनिक की जाएगी।”
अंतरराष्ट्रीय चिंता, जांच एजेंसियों को सतर्कता
इस भीषण हादसे ने न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुरक्षा मानकों और तकनीकी विफलताओं को लेकर चिंता पैदा कर दी है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जैसे अत्याधुनिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच DGCA और अन्य तकनीकी एजेंसियां कर रही हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!