July 11, 2025 9:46 PM

अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से बचे रमेश विश्वास बोले – ‘मेरे बचने को भगवान का करिश्मा मानिए, प्लेन फटा और मैं लाशों के बीच जिंदा था’

ahmedabad-plane-crash-ramesh-vishwas-survivor-statement

अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) के क्रैश के बाद जो मंजर सामने आया, वह रूह कंपा देने वाला था। हादसे के बाद ज्यादातर यात्रियों और बिल्डिंग में मौजूद डॉक्टरों की मौत हो गई। लेकिन इन्हीं लाशों के बीच एक करिश्मा हुआ — रमेश विश्वास नाम के यात्री मौत को मात देकर बाहर निकल आए।

“मैं सीट 11A पर बैठा था… प्लेन की आवाज हुई और सब खत्म हो गया”

रमेश विश्वास का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे खुद को बाहर घसीटते हुए लंगड़ाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं और कपड़े खून से सने हैं। उन्होंने बताया कि वह प्लेन में अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त वे सीट 11A पर बैठे थे।

“टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद जोर की आवाज आई, और फिर सबकुछ अंधेरा हो गया। जब मुझे होश आया, तो चारों ओर बस लाशें थीं, प्लेन के परखच्चे उड़ चुके थे। कोई मुझे खींचकर बाहर लाया और एम्बुलेंस में डाला। मेरा भाई मेरे साथ था, प्लीज़ उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।” – रमेश विश्वास, घायल यात्री

प्लेन के टुकड़े डॉक्टरों की बिल्डिंग पर गिरे, 15 से ज्यादा घायल

यह भयावह हादसा गुरुवार दोपहर 1:40 बजे हुआ जब अहमदाबाद से लंदन जा रही उड़ान संख्या AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड में पास की एक रिहायशी बिल्डिंग से टकराकर फट गई। यह बिल्डिंग अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सरकारी आवासीय इमारत थी। हादसे के वक्त इसमें करीब 50-60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे। लेकिन विमान की हालत देखकर बचावकर्मियों को भी अंदर घुसने में कठिनाई हुई। अधिकतर शव बुरी तरह जल चुके थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर शवों की पहचान करना तक मुश्किल हो रहा है।

दो लोग जिंदा बचे, एक की पहचान रमेश विश्वास के रूप में

एयर इंडिया के बयान के अनुसार इस क्रैश में कुल 242 लोग सवार थे – जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इन सभी में से फिलहाल सिर्फ दो ही लोग जीवित मिले हैं। एक रमेश विश्वास, जिनका वीडियो सामने आया है, और दूसरा एक अज्ञात घायल व्यक्ति, जो सिविल अस्पताल में भर्ती है।

रमेश की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है, लेकिन उन्होंने होश में रहते हुए बयान दिया है। मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

लापता यात्रियों की तलाश जारी, पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने डीजीसीए और नागर विमानन मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और सेना की मदद से लापता यात्रियों की तलाश और डीएनए पहचान प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

वहीं, रमेश विश्वास जैसे कुछ लोगों का इस दुर्घटना में जीवित बच निकलना, ना केवल चमत्कार माना जा रहा है बल्कि एक उम्मीद की किरण भी है, जब बाकी पूरा मंजर सिर्फ राख में बदल चुका है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram