July 4, 2025 7:39 AM

इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव, मंदसौर में 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव: सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

it-agriculture-conclave-indore-mandsaur-mp-government-initiatives

इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव, मंदसौर में 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव: सीएम मोहन यादव ने की घोषणाप्रदेश के युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने सरकार की नई पहलें

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब युवाओं को रोजगार और किसानों को समृद्धि की ओर अग्रसर करने के लिए एक के बाद एक कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मीडिया के लिए जारी अपने संदेश में बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी इंडस्ट्री-कॉन्क्लेव और 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के नए अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग और तकनीकी क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। इंदौर में होने वाला आईटी कॉन्क्लेव इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि-कॉन्क्लेव

डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर में होने वाला एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव किसानों को आधुनिक खेती, उन्नत बीज, पशुपालन और सोलर पंप जैसी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार नए-नए नवाचारों और तकनीकों को बढ़ावा दे रही है।

जून में एमएसएमई और सितम्बर में स्टार्टअप इवेंट

सीएम ने यह भी जानकारी दी कि 27 जून को इंदौर में एमएसएमई पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को लेकर राज्य सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां साझा की जाएंगी। इसके अलावा सितम्बर में भोपाल में स्टार्टअप्स पर आधारित कार्यक्रम की भी योजना बनाई गई है।

जिलेवार निवेश कार्यशालाएं भी जारी

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों को शासन की नीतियों और योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिलेवार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और पीएम रोजगार सृजन योजना में अब तक तय लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज की जा चुकी है।

प्रदेश की इस रणनीति का उद्देश्य है – “युवा को नौकरी, किसान को मुनाफा और प्रदेश को तरक्की।”


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram