Trending News

April 20, 2025 10:11 AM

वानखेड़े में 10 साल बाद मुंबई से जीता बेंगलुरु: 12 रन से हराया; कोहली-रजत की फिफ्टी, क्रुणाल को 4 विकेट

rcb-defeats-mumbai-wankhede-after-10-years

मुंबई, 7 अप्रैल — इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर एक दशक पुराना सूखा खत्म कर दिया। बेंगलुरु की टीम ने आख़िरी बार 2015 में इस मैदान पर जीत दर्ज की थी, और इस जीत के साथ उन्होंने न केवल इतिहास दोहराया बल्कि प्लेऑफ़ की दौड़ में भी खुद को मजबूती से बनाए रखा है।

विराट कोहली और रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाज़ी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की शुरुआत ज़बरदस्त रही। विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। उन्होंने 63 रन (41 गेंद) की तेज़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ रजत पाटीदार ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54 रन (35 गेंद) बनाए।

इन दोनों के बीच हुई 97 रन की साझेदारी ने RCB को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया। अंत में दिनेश कार्तिक की 22 रन की तेज़तर्रार पारी ने टीम को 182/6 तक पहुंचाया।

मुंबई की जवाबी पारी और क्रुणाल की फिरकी का कमाल

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी तेज़ शुरुआत के बाद लंबी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, तिलक वर्मा (45 रन) और टिम डेविड (38 रन) ने संघर्ष जरूर किया लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट निकालते रहे।

RCB की गेंदबाज़ी में सबसे चमकदार प्रदर्शन किया स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने। उन्होंने 4 ओवर में महज़ 21 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए, जिनमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े नाम शामिल थे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने भी सटीक गेंदबाज़ी की।

10 साल बाद वानखेड़े में बेंगलुरु की जीत

RCB की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े पर वे पिछले 10 वर्षों से जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। इस जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है और आने वाले मुकाबलों में वह खतरनाक साबित हो सकती है।

पॉइंट्स टेबल पर असर

इस जीत के साथ बेंगलुरु के 8 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस को इस हार से बड़ा झटका लगा है और उन्हें प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना ज़रूरी हो गया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram