- 25 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट, इस बार मानसून देगा राहत की उम्मीद
- 15 अप्रैल श्रीनगर का बीते 80 सालों में सबसे ज्यादा गर्म दिन था
- कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाकों में तापमान सामान्य से 8.1 से 11.2 डिग्री ज्यादा रहा
नई दिल्ली । देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक तरफ राजस्थान का बाड़मेर जहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में अप्रैल की सबसे बड़ी गर्मी ने बीते 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 15 अप्रैल को श्रीनगर का तापमान सामान्य से 10.2 डिग्री ज्यादा यानी 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वहां की जलवायु के लिए बेहद असामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 8 से 11 डिग्री तक अधिक रहा। श्रीनगर में इससे पहले 1946 में 20 अप्रैल को 31.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।
राजस्थान में भीषण गर्मी, हिमाचल में तूफानी चेतावनी
बाड़मेर लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान बना रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3-4 दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। वहीं हिमाचल प्रदेश में तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां के चार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा: कई राज्यों में अलर्ट
बिहार के 22 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड, ओडिशा और मेघालय में ओले पड़ सकते हैं। हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ राहत मिल सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम में तेज बारिश के आसार हैं।
इस बार मानसून देगा उम्मीदों की बारिश
मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर भी आई है। विभाग ने बताया कि इस बार देश में मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। जून से सितंबर के बीच 105% यानी करीब 87 सेंटीमीटर बारिश की संभावना जताई गई है, जो खेती-किसानी के लिहाज से एक सकारात्मक संकेत है। हर साल की तरह मानसून जून की शुरुआत में केरल तट से प्रवेश करता है और सितंबर के अंत में राजस्थान होते हुए विदा लेता है। इस बार भी इसके तय समय पर आने की संभावना है।