- क्राइम ब्रांच ने बरामद किए 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस
मुंबई । मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंधेरी इलाके से लॉरेंस गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच को संदेह है कि ये आरोपी किसी सेलिब्रिटी पर हमले की साजिश रच रहे थे।
विशेष सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी विशेष सूचना के आधार पर शनिवार को की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास ठाकुर उर्फ विक्की, सुमित कुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। इनमें से सुमित कुमार और विकास ठाकुर कुख्यात अपराधी हैं।
सलमान खान को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
पुलिस के अनुसार, लॉरेंस गैंग पहले भी अभिनेता सलमान खान को धमकियां देता रहा है। ऐसे में इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और उनके पास मिले हथियारों को लेकर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस गैंग के इरादों और इनके संभावित टारगेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है।