सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का इंदौर प्रवास, नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक ‘परिक्रमा’ का विमोचन

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का इंदौर प्रवास 13 सितंबर की शाम से शुरू होगा, जो 14 सितंबर की शाम तक चलेगा। इस दौरान वे संघ के आंतरिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक आयोजन में भी शामिल होंगे।

publive-image

मुख्य कार्यक्रम के रूप में रविवार दोपहर 3:15 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा’ का विमोचन होगा। यह पुस्तक नर्मदा परिक्रमा पर आधारित है, जिसे पटेल ने वर्ष 1994 और 2007 में की गई अपनी यात्राओं के अनुभवों पर लिखा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख जयशंकर शर्मा ने बताया कि यह डॉ. भागवत का वर्ष 2025 में इंदौर का चौथा दौरा है। इससे पहले वे 3 जनवरी, 13 जनवरी और 10 अगस्त को इंदौर आ चुके हैं।

  • पहला दौरा (3 जनवरी): संघ के शताब्दी कार्यक्रम ‘स्वर शतक’ में शामिल होकर उन्होंने कहा था कि भारत को अग्रपंक्ति में लाना ही संघ का ध्येय है।
  • दूसरा दौरा (13 जनवरी): रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया और कहा कि खुशहाली का मार्ग सांस्कृतिक-आध्यात्मिक प्रतीकों से होकर जाता है।
  • तीसरा दौरा (10 अगस्त): 96 करोड़ की लागत से बने कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और शिक्षा व स्वास्थ्य की बढ़ती लागत पर चिंता जताई।
publive-image

अब चौथे दौरे को लेकर संघ स्वयंसेवकों और शहरवासियों में विशेष उत्साह है। नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक का विमोचन न केवल एक साहित्यिक कार्यक्रम माना जा रहा है, बल्कि इसे समाज और अध्यात्म से जुड़े व्यापक विमर्श का हिस्सा भी समझा जा रहा है।