20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी
बिहार के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान दर्ज किया गया। BIHAR ELECTION 2025
कुछबूथोंपरमतदाताओंनेकियावोटबहिष्कार
कुछक्षेत्रोंमेंनाराजमतदाताओंनेस्थानीयमुद्दोंऔरविकासकार्योंकीअनदेखीकेविरोधमेंमतदानकाबहिष्कारकिया।निर्वाचनआयोगनेऐसेइलाकोंमेंसंवादस्थापितकरनेकेलिएअधिकारीभेजेहैं।
- Nov 11, 2025 18:37 IST
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत हुआ मतदान
/swadeshjyoti/media/post_attachments/8be1e443-4fa.jpg)
पटना, 11 नवंबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदाता हुआ। मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसके कारण विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में मतों का प्रतिशत अधिक रहा। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर सुबह से लेकर शाम तक मतों का प्रतिशत
जिला----------सुबह 9 बजे--------11 बजे----दोपहर 1 बजे----3 बजे ----शाम 5 बजे
पश्चिम चम्पारण------15.04 ---------32.39-----48.91--------61.99-----69.02पूर्वी चम्पारण------- 14.11 --------- 31.16------48.01--------61.92-----69.31शिवहर------------13.94 ---------31.58------48.23-------61.85-----67.31
सीतामढ़ी----------13.49----------29.81------45.28-------58.32-----65.29मधुबनी-----------13.25----------28.66------43.39-------55.53----61.79सुपौल------------14.85----------31.69-------48.22-------62.06----70.69अररिया-----------15.34----------31.88-------46.87-------59.80----67.79किशनगंज---------15.81----------34.74-------51.86-------66.10-----76.26पूर्णियां------------15.54----------32.94------49.63-------64.22-----73.79कटिहार-----------13.77----------30.83-------48.50-------63.80----75.23भागलपुर----------13.43----------29.08-------45.09-------58.37----66.03बांका-------------15.14-----------32.91-------50.07-------63.03----68.91कैमूर (भभुआ)------15.08----------31.98-------49.89--------62.26----67.22रोहतास-----------14.16-----------29.80-------45.19---------55.92----60.69अरवल------------14.95----------31.07--------47.11---------58.26----63.06जहानाबाद---------13.81-----------30.36-------46.07---------58.72----64.36औरंगाबाद---------15.43-----------32.88-------49.45---------60.59----64.48
गया--------------15.97-----------34.07-------50.95---------62.74-----67.50
नवादा-------------13.46----------29.02-------43.45---------53.17-----57.11
जमुई - 15.77----------33.69--------50.91--------63.33-----67.81
- Nov 11, 2025 15:57 IST
3 बजे तक कुल मतदान 60.40%
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में अब तक (दोपहर 3 बजे तक) 60.40% वोटिंग दर्ज की गई है। यह पहले चरण के मुकाबले लगभग 6% अधिक है।
- Nov 11, 2025 15:56 IST
अब तक का वोटिंग ट्रेंड (3 बजे तक)
अब तक का वोटिंग ट्रेंड (3 बजे तक)
| जिला | मतदान प्रतिशत |
| किशनगंज | 66.10%
| अररिया | 64.85%
| दरभंगा | 62.70%
| गया | 61.45%
| पटना | 59.90%
| नवादा | 53.17% - Nov 11, 2025 15:55 IST
1302 उम्मीदवार मैदान में, 12 मंत्री भी किस्मत आजमा रहे
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12 मौजूदा मंत्री भी शामिल हैं। इनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे।
मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) के बीच है। कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना भी जताई जा रही है।
- Nov 11, 2025 15:54 IST
अररिया में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प
अररिया जिले में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने उन्हें धमकाया और “पटक-पटक कर मारने” की बात कही। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Nov 11, 2025 15:52 IST
नवादा में सबसे कम मतदान – 53.17%
दूसरी ओर नवादा जिले में अब तक सिर्फ 53.17% वोटिंग हुई है, जो राज्य में सबसे कम है। यहां के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की भागीदारी अपेक्षाकृत धीमी रही।
- Nov 11, 2025 15:51 IST
किशनगंज में सबसे अधिक मतदान – 66.10%
मुस्लिम बाहुल्य जिला किशनगंज में सबसे अधिक 66.10% मतदान दर्ज किया गया है। यहां मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/b144ae95-c68.webp)
- Nov 11, 2025 15:45 IST
कई जिलों में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
तदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
भागलपुर, गया, दरभंगा, रोहतास, बांका, पूर्णिया और मधुबनी जैसे जिलों में सुबह से ही मतदाता लाइनों में खड़े दिखाई दिए।
महिलाओं और युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
चुनाव आयोग ने सभी 20 जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती की है।
मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/11/11nov29u-bihar-election-2025-11-11-15-40-22.jpg)