• दो देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला, वहीं ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक चुनौतियों और संस्थागत सुधारों पर जोर दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिवसीय विदेश यात्रा पूरी कर गुरुवार सुबह भारत लौट आए। उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान उन्हें दो देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला, वहीं ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक चुनौतियों और संस्थागत सुधारों पर जोर दिया।

घाना: तीन दशक बाद पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री, मिला सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी की इस बहुप्रतीक्षित यात्रा की शुरुआत 2 जुलाई को घाना से हुई। यहां उन्हें घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया। पीएम मोदी ने घाना की संसद को भी संबोधित किया। यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि तीन दशकों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना का दौरा किया।

publive-image

त्रिनिदाद एंड टोबैगो: ऐतिहासिक स्वागत और छह अहम समझौते

घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे त्रिनिदाद एंड टोबैगो, जहां राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ प्रदान किया। इस दौरान भारत और त्रिनिदाद के बीच बुनियादी ढांचा, रक्षा, फार्मास्यूटिकल और निवेश सहित छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

अर्जेंटीना: राजनयिक रिश्तों के 75 साल का जश्न

दौरे के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अर्जेंटीना, जहां उनका स्वागत राष्ट्रपति जेवियर माइली ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक में आपसी सहयोग को और गहरा करने पर सहमति बनी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अर्जेंटीना राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे होने के मौके पर यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण बन गई है।

publive-image

ब्राजील: ब्रिक्स सम्मेलन में रखी वैश्विक संस्थागत सुधार की मांग

प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "आतंकवाद आज मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरा बन चुका है। 20वीं सदी की वैश्विक संस्थाएं 21वीं सदी की समस्याओं से निपटने में असमर्थ हैं। दुनिया को नए समाधान और अधिक लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था की जरूरत है।"

publive-image

नामीबिया: भारत-नामीबिया संबंधों में नया अध्याय

विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ प्रदान किया गया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय नेता को यह सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया।

publive-image