• भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका करारा और निर्णायक जवाब दिया
  • सिक्किम के 50वें राज्य स्थापना समारोह के अवसर पर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअल संबोधन में कही

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले को मानवता पर सीधा हमला बताया और कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका करारा और निर्णायक जवाब दिया है। उन्होंने यह बात सिक्किम के 50वें राज्य स्थापना समारोह के अवसर पर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअल संबोधन में कही। मौसम खराब होने के कारण मोदी का गंगटोक दौरा रद्द हो गया, लेकिन उन्होंने पूर्वोत्तर भारत की प्रगति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट और तीखे संदेश दिए।

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद को मिला माकूल जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "पहलगाम में जो किया गया, वह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि मानवता पर हमला था। आतंकियों ने देश को बांटने की कोशिश की, लेकिन हमने एकजुटता से उन्हें जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमने उनके एयरबेस को तबाह कर दिखा दिया कि भारत कब, क्या और कैसे कर सकता है।"

पूर्वोत्तर भारत को विकास का केंद्र बनाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते 10 वर्षों में पूर्वोत्तर भारत को देश के विकास के केंद्र में लाकर खड़ा किया है। “2014 में जब हमने सबका साथ-सबका विकास की बात कही, तो उसका अर्थ यही था कि देश का हर क्षेत्र, हर राज्य विकास की मुख्यधारा में आए। नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट में बड़े निवेशकों ने सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश की घोषणा की है, जो क्षेत्र की आर्थिक शक्ति को और मजबूती देगा।”

सिक्किम : प्रकृति और प्रगति का संगम

प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम को प्रकृति और प्रगति का मॉडल करार देते हुए कहा कि यह राज्य आज पूरे देश का गर्व है। "सिक्किम ने 100% ऑर्गेनिक राज्य बनकर एक मिसाल कायम की है। यहां प्रति व्यक्ति आय देश के कई हिस्सों से अधिक है, और यह सब आपके सामर्थ्य, सहभागिता और सतत विकास के कारण संभव हुआ है।” उन्होंने सिक्किम के उन युवाओं की भी सराहना की जिन्होंने खेल, विज्ञान, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है।

पीएम का तिहरा दौरा, पटना में नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण

प्रधानमंत्री का गुरुवार को तीन राज्यों का दौरा प्रस्तावित था। मौसम के कारण सिक्किम यात्रा रद्द होने के बाद वह पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।