टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा उलटफेर करते हुए एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) को अपनी ही AI कंपनी xAI को बेच दिया है। यह डील 33 बिलियन डॉलर (करीब 2.82 लाख करोड़ रुपये) में हुई और खास बात यह है कि इसमें नकद का लेन-देन नहीं हुआ, बल्कि पूरी ऑल-स्टॉक डील रही।
मस्क की नई रणनीति: AI और सोशल मीडिया का मेल
एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर इस डील की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि xAI और X का भविष्य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है और अब दोनों कंपनियां मिलकर डेटा, मॉडलिंग, कंप्यूटिंग, वितरण और टैलेंट को साझा करेंगी। इस सौदे का मकसद AI की ताकत को X के विशाल नेटवर्क के साथ जोड़ना है, जिससे सोशल मीडिया का भविष्य पूरी तरह बदल सकता है।
X और xAI का गठजोड़ क्यों अहम?
- X बनेगा AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म – AI की मदद से कंटेंट रिकमेंडेशन, मॉडरेशन और यूजर इंटरैक्शन बेहतर होंगे।
- बॉट्स और फेक अकाउंट्स पर लगाम – AI की सहायता से स्पैम और फेक प्रोफाइल्स को और प्रभावी तरीके से हटाया जाएगा।
- X पर AI असिस्टेंट की एंट्री – मस्क पहले ही Grok AI को X में जोड़ चुके हैं, अब यह और स्मार्ट बन सकता है।
- AI-इंटीग्रेटेड विज्ञापन मॉडल – विज्ञापन देने वालों के लिए अब टारगेटिंग और भी एडवांस हो जाएगी।
xAI: आखिर ये कंपनी क्या करती है?
xAI, एलन मस्क की AI रिसर्च फर्म है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। इस कंपनी ने Grok AI नामक चैटबॉट भी पेश किया है, जो X के साथ इंटीग्रेटेड है। xAI का मुख्य उद्देश्य AI तकनीक को और उन्नत बनाना और इंसानों के लिए अधिक उपयोगी बनाना है।
क्या X अब ‘Everything App’ बनने की ओर बढ़ रहा है?
एलन मस्क लंबे समय से X को एक ‘Everything App’ में बदलने की योजना बना रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ सोशल मीडिया, बल्कि डिजिटल पेमेंट, वीडियो स्ट्रीमिंग, AI चैटबॉट्स और अन्य कई हाई-टेक सुविधाएं जोड़ने की योजना है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि X और xAI का यह विलय सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को कैसे प्रभावित करता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/ChatGPT-Image-Mar-29-2025-08_46_07-PM.png)