October 15, 2025 4:33 PM

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दी जानकारी

zubeen-garg-funeral-guwahati-23-september

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी में, मुख्यमंत्री सरमा ने दी जानकारी

गुवाहाटी, 21 सितंबर। असम के महान गायक, संगीतकार और अभिनेता जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाके जोराबाट के दिसांग रिसोर्ट के पास कमारचुकी स्थित 10 बीघा भूमि पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी आधिकारिक घोषणा की।

अंतिम संस्कार की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा 23 सितंबर की सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कमारचुकी में होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गायक की चिता भस्म को जोरहाट भी ले जाया जाएगा, ताकि वहां भी उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। गुवाहाटी में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग जुबीन को अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।

अंतिम दर्शन के लिए व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर 22 सितंबर को सरुसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा, जहां आमजन और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। बीते दिन भी हजारों की संख्या में लोग गुवाहाटी पहुंचे और अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री की नाराज़गी

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बनाए गए वीआईपी इंतजामों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गायक जुबीन गर्ग जनता के कलाकार थे, इसलिए उनके अंतिम दर्शन के लिए आम और खास सबको एक समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि स्टेडियम का पिछला गेट तुरंत बंद किया जाए और वीआईपी लाउंज हटाया जाए। अब सभी को एक ही गेट से प्रवेश करना होगा।

सिंगापुर में हुआ निधन

गौरतलब है कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में आकस्मिक निधन हो गया था। वहीं पर पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया और रविवार सुबह गुवाहाटी पहुंचाया गया।

उनके निधन से पूरे असम में शोक की लहर है। राज्य सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और नेता उपस्थित

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा, राज्य सरकार के मंत्री रंजीत दास, चंद्रमोहन पटवारी, अतुल बोरा, डॉ. रनोज पेगू, जयंत मल्लबरुवा, केशव महंत समेत कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram