पंडित दीन दयाल जी के मंत्र से असंभव को संभव बना रहे पीएम मोदी : योगी आदित्यनाथ
चन्द्र किशोर शर्मा, लखनऊ/मथुरा, 19 सितंबर (हि.स.)।
मथुरा में आयोजित चार दिवसीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित जी के मंत्र में असंभव को संभव करने की शक्ति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीन दयाल जी के "वोकल फॉर लोकल" और "स्वदेशी" मंत्र को आत्मसात कर कई ऐसे काम कर दिखाए जिन्हें कभी असंभव माना जाता था। चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना, यह सब पंडित जी के विजन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1025-1024x694.png)
युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखा रही सरकार
सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि आज का समय युवाओं का है और यूपी के पास सबसे बड़ी युवा शक्ति है। उन्होंने बताया कि "सीएम युवा स्कीम" के तहत 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त लोन दिया जा रहा है। जनवरी से अब तक 70 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है और लक्ष्य 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है।
उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है। स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर में ही नहीं बल्कि ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और गो आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि यूपी में किसी भी विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को 16 से 20 हजार रुपए न्यूनतम मानदेय मिलेगा और इसकी गारंटी सरकार देगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1026-1024x693.png)
कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने यूपी की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया। आजादी के समय जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला यूपी, 2017 तक देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने यूपी को देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा किया है।
कश्मीर और राममंदिर का उल्लेख
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को देश के लिए नासूर बना दिया था। लोग कहते थे कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने इसे संभव कर दिखाया। इसी तरह राममंदिर निर्माण का संकल्प भी पूरा हुआ। उन्होंने याद दिलाया कि दीन दयाल जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया था और आज अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया गया है।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी मॉडल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए। आज ODOP योजना और "वोकल फॉर लोकल" अभियान ने लाखों कारीगरों और शिल्पकारों को रोज़गार दिया है। उन्होंने अपील की कि आने वाले त्योहारों में हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करे।
उन्होंने कहा, "स्वदेशी है तो स्वावलंबन है, स्वावलंबन है तो स्वतंत्रता बनी हुई है और स्वतंत्रता है तो हमें सशक्त होने से कोई नहीं रोक सकता। यही पंडित दीन दयाल जी का मंत्र है।"
स्वदेशी प्रदर्शनी का आयोजन
महोत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी की दिशा है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, जयवीर सिंह, मधुसूदन, सोहनलाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र पाठक, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक पूरन प्रकाश, पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मारक समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1027.png)