July 10, 2025 7:37 PM

WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, साउथ अफ्रीका की शुरुआत लड़खड़ाई; रबाडा के 5 विकेट, स्मिथ-वेबस्टर के अर्धशतक

wtc-final-australia-leads-sa-day1-scorecard

लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए, जबकि दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट पर केवल 43 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष और वापसी

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र से ही दबाव बनाया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन ब्यू वेबस्टर (72 रन) और स्टीव स्मिथ (66 रन) ने बीच के ओवरों में अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, मध्य क्रम और निचले क्रम में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 23 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा ने अपनी तेज गेंदबाजी का दम दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए। मार्को यानसन को 3 विकेट मिले, जबकि केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी स्कोरकार्ड:

बल्लेबाजरनगेंद
डेविड वॉर्नर1221
उस्मान ख्वाजा1832
मार्नस लाबुशेन926
स्टीव स्मिथ66119
ब्यू वेबस्टर7298
ट्रेविस हेड712
एलेक्स कैरी2338
मिचेल स्टार्क15
पैट कमिंस02
नाथन लायन2*10
जोश हेजलवुड01
कुल योग212 ऑलआउट68.2 ओवर

साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई

212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पहले ही दिन प्रेशर बना दिया। मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, जबकि पैट कमिंस और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया।

टेम्बा बावुमा (3*) और डेविड बेडिंघम (8*) क्रीज़ पर मौजूद हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 43/4 है और टीम अब भी 169 रन पीछे है।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी स्कोरकार्ड (स्टंप्स – दिन 1):

बल्लेबाजरनगेंद
ऐडन मार्करम04
रायन रिकेलटन1628
ट्रिस्टन स्टब्स27
वियान मुल्डर615
टेम्बा बावुमा (नाबाद)3*25
डेविड बेडिंघम (नाबाद)8*19
कुल स्कोर43/418 ओवर

पहले दिन के टॉप परफॉर्मर

  • कगिसो रबाडा (SA) – 5 विकेट, 58 रन देकर
  • ब्यू वेबस्टर (AUS) – 72 रन, 98 गेंद
  • स्टीव स्मिथ (AUS) – 66 रन, 119 गेंद
  • मिचेल स्टार्क (AUS) – 2 विकेट, 12 रन देकर

मैच का रुख

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल अपने पक्ष में किया है। अब देखना होगा कि दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ कितनी मजबूती से टिक पाती है। मैच रोमांचक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram