October 30, 2025 10:02 PM

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रन का लक्ष्य दिया, फीबी लिचफील्ड की शतकीय पारी से कंगारू टीम ने दिखाया दम

womens-world-cup-semifinal-australia-vs-india-338-runs-target

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रन का टारगेट दिया, फीबी लिचफील्ड का शतक

नवी मुंबई।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से युवा बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने शानदार 119 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 77 रन और एश्ले गार्डनर ने 63 रनों का योगदान दिया।

फीबी लिचफील्ड की यादगार पारी

फीबी लिचफील्ड की बल्लेबाजी आज ऑस्ट्रेलिया की पारी की रीढ़ साबित हुई। उन्होंने पारी की शुरुआत से लेकर 40वें ओवर तक डटकर बल्लेबाजी की। लिचफील्ड ने अपनी पारी में 102 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने एलिस पेरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने संभाला मोर्चा

ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की।

  • श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।
  • क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
  • दो बल्लेबाज रनआउट हुए — जिसमें विकेटकीपर ऋचा घोष की भूमिका निर्णायक रही।

भारत की तरफ से सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी दीप्ति शर्मा ने की, जिन्होंने अपने आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।

दीप्ति शर्मा का शानदार आखिरी ओवर

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 50वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने कमाल कर दिखाया। इस ओवर में उन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट किया और एक खिलाड़ी रनआउट हुई। इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 338 रन पर सिमट गई।

दीप्ति की सटीक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई निचला क्रम ज्यादा देर नहीं टिक सका। उन्होंने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर भारत को राहत दी और अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त कर दी।

एश्ले गार्डनर की फिफ्टी और रनआउट

एश्ले गार्डनर ने 63 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 48वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 49वें ओवर में वह ऋचा घोष के सटीक थ्रो पर क्रांति गौड़ की मदद से रनआउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और बाकी बल्लेबाज अधिक देर टिक नहीं सके।

एलिस पेरी और लिचफील्ड की साझेदारी ने बनाया मजबूत स्कोर

एलिस पेरी ने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 77 रन बनाए। उन्होंने लिचफील्ड के साथ मिलकर टीम को ठोस आधार दिया। 40वें ओवर में राधा यादव की गेंद पर पेरी बोल्ड हो गईं।

एनाबेल सदरलैंड 3 रन बनाकर श्री चरणी की गेंद पर आउट हुईं, जबकि ताहलिया मैक्ग्रा 12 रन बनाकर जेमिमा रॉड्रिग्ज के थ्रो पर रनआउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का क्रमिक विवरण

  • पहला विकेट: बेथ मूनी (श्री चरणी की गेंद पर कैच)
  • दूसरा विकेट: फीबी लिचफील्ड (119 रन, राधा यादव की गेंद पर बोल्ड)
  • तीसरा विकेट: एलिस पेरी (77 रन, बोल्ड राधा यादव)
  • चौथा विकेट: एनाबेल सदरलैंड (3 रन, श्री चरणी की गेंद पर कैच)
  • पांचवां विकेट: ताहलिया मैक्ग्रा (12 रन, रनआउट ऋचा घोष)
  • छठा विकेट: एश्ले गार्डनर (63 रन, रनआउट क्रांति गौड़/ऋचा घोष)
  • सातवां से दसवां विकेट: दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाज आउट हुए, एक रनआउट हुआ।

भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में किया शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले 35 ओवर में केवल तीन विकेट गंवाकर 250 रन बना लिए थे, लेकिन आखिरी 15 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने तालमेल बैठाते हुए रनगति पर रोक लगाई और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

दीप्ति शर्मा की आखिरी ओवर की शानदार हैट्रिक जैसी गेंदबाजी ने टीम को अंतिम क्षणों में मनोबल दिया।

भारत के सामने चुनौती

अब भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य है — जो महिला विश्व कप सेमीफाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य है। भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज जैसी बल्लेबाजों के रहते टीम के पास जीत की उम्मीदें बरकरार हैं।

अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग, मेगन शट।

अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत और मंधाना 2017 की तरह कोई नई कहानी लिख पाएंगी या ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार अपने अनुभव का फायदा उठाकर फाइनल में जगह बनाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram