October 18, 2025 6:20 PM

बारिश ने रोका विमेंस वर्ल्ड कप का रोमांच: साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मुकाबले में खेल थमा, चमारी अटापट्टू क्रीज पर डटीं

womens-world-cup-2025-south-africa-vs-sri-lanka-rain-interrupts-match

कोलंबो में बारिश ने फिर डाली खलल, श्रीलंका की कमजोर शुरुआत, साउथ अफ्रीका की जीत की लय बरकरार रखने की चुनौती

बारिश ने रोका साउथ अफ्रीका-श्रीलंका विमेंस वर्ल्ड कप मुकाबला, श्रीलंका की कमजोर शुरुआत

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग मुकाबला बारिश के कारण फिलहाल रुका हुआ है। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण भिड़ंत बारिश की वजह से बाधित हुई, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों का उत्साह ठंडा पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने लिया था, लेकिन यह निर्णय फिलहाल टीम के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा।

श्रीलंका की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर सिर्फ 32 रन बनाए हैं। कप्तान चमारी अटापट्टू नाबाद हैं और टीम को संकट से निकालने का प्रयास कर रही हैं। शुरुआती ओवरों में टीम की शीर्ष बल्लेबाज़ों का जल्दी आउट होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। हसिनी परेरा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि चमारी अटापट्टू भी 12 रन पर संघर्ष कर रही हैं। तीसरी बल्लेबाज़ विश्मी गुणारत्ने दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रिटायर हर्ट हो गईं, जब गेंद उनके घुटने पर लगी। उन्हें तुरंत फिजियो की देखरेख में स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। टीम प्रबंधन ने जानकारी दी है कि वे आवश्यक उपचार के बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौट सकती हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम लय में, जीत की हैट्रिक से आत्मविश्वास ऊंचा

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं और तीसरे स्थान पर मजबूती से जमी हुई है। खासकर पिछले मैच में बांग्लादेश पर आखिरी ओवर में मिली जीत ने टीम के आत्मविश्वास को ऊंचा किया है।

दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही है। खराब मौसम के कारण टीम के दो मैच रद्द हो चुके हैं और अब तक उसे एक भी जीत हासिल नहीं हुई। पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका सातवें स्थान पर है, और आज का मैच उसके लिए “करो या मरो” जैसा है।

ऐतिहासिक टकराव में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें साउथ अफ्रीका ने 16 और श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप इतिहास में भी दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। 2000 से 2017 के बीच हुए छह वर्ल्ड कप मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को दो मैचों में सफलता मिली।

दोनों टीमें आखिरी बार इस साल मई में एक त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान आमने-सामने आई थीं। तब साउथ अफ्रीका ने कोलंबो में 316 रन का विशाल लक्ष्य डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 76 रन से हराया था।

क्लार्क और मलाबा बने साउथ अफ्रीका के हथियार

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए नादिन डी क्लार्क और नोन्कुलुलेको मलाबा अब तक टूर्नामेंट की रीढ़ साबित हुई हैं। क्लार्क जहां बल्लेबाज़ी में शानदार फॉर्म में हैं, वहीं मलाबा ने गेंद से लगातार विकेट झटके हैं। इसके अलावा मारिजान कैप और क्लो ट्रायोन जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी हर मैच में संतुलन बनाए रखे हुए हैं।

कोलंबो की पिच पर पहले बल्लेबाज़ों का पलड़ा भारी

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के अब तक सात मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से तीन बारिश के कारण रद्द हुए हैं, जबकि बाकी चार में से तीन बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है। यह आंकड़ा बताता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा रहता है। अब तक यहां खेले गए 27 विमेंस वनडे में 15 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है।

बारिश फिर बनी खेल की दुश्मन

कोलंबो का मौसम एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर में 91 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर बारिश के कारण रद्द हुआ था। अगर आज का मैच भी पूरा नहीं हो पाता, तो श्रीलंका की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की ओर और मजबूत कदम बढ़ा देगी।

संभावित प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनिरी डेरेकसन, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास और नोन्कुलुलेको मलाबा।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), माल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, पियूमि वाथसाला बादल्गे और इनोका राणावीरा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram