महिला विश्व कप-2025: बारिश से बाधित भारत-श्रीलंका मुकाबला, भारत ने बनाए 235 रन
गुवाहाटी, 30 सितंबर। महिला विश्व कप-2025 का आगाज गुवाहाटी के बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम से हुआ, लेकिन पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे हुई थी। इससे पहले हुए उद्घाटन समारोह ने माहौल को खास बना दिया। दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके गीतों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, वहीं लोकप्रिय गायक पापोन और जोई बरुआ ने अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1498.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1499.png)
बारिश से बाधित हुआ खेल, घटाए गए ओवर
टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी और भारत की बल्लेबाजों को शुरुआती झटके दिए। लेकिन पावरप्ले के कुछ समय बाद ही लगभग 3.37 बजे अचानक बारिश ने खेल रोक दिया। मैदान पर पानी भर गया और खेल को करीब 1 घंटे 18 मिनट तक रोकना पड़ा। इसके बाद पिच और आउटफील्ड को सुखाने के बाद शाम 5 बजे के आसपास मैच दोबारा शुरू हुआ। बारिश के कारण 50-50 ओवर का मुकाबला घटाकर 48-48 ओवर का कर दिया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1500-1024x576.png)
गुवाहाटी। महिला विश्व कप-2025 का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 50 ओवर की बजाय 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए।
हालांकि, आखिरी समय पर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने मोर्चा संभाला और 45 ओवरों के बाद भारत ने 235/7 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा कर लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1497.png)
शुरुआती झटकों के बाद दीप्ति-अमनजोत की साझेदारी
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय स्कोर 124/6 हो गया था। ऐसे में दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकाला। दोनों बल्लेबाजों की जुझारू पारी की बदौलत भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच सका।
मैच के खास पल
- पारी के दौरान बारिश के कारण खेल कुछ देर रुका और भारतीय पारी 50 ओवर की जगह 47 ओवर की कर दी गई।
- भारत के लिए अमनजोत और दीप्ति की साझेदारी निर्णायक रही।
- श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने इस मुकाबले में अपना 59वां वनडे बतौर कप्तान खेलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कप्तानी के मामले में शशिकला श्रीवर्धने को पीछे छोड़ दिया।
कप्तान चामरी अटापट्टू का रिकॉर्ड
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने इस मैच के साथ अपना 59वां वनडे खेलते हुए कप्तानी का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूर्व कप्तान शशिकला श्रीवर्धने को पीछे छोड़कर श्रीलंका की महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरनी।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिल्हारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुश्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलासूरिया, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।
माहौल और दर्शकों का उत्साह
हालांकि बारिश ने खेल की लय बिगाड़ दी, लेकिन दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। उद्घाटन समारोह ने पूरे स्टेडियम को उत्सव के रंग में रंग दिया था और मैच के दौरान हर रन पर तालियां गूंज रही थीं। जुबीन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि ने आयोजन को भावनात्मक बना दिया।
आगे की चुनौती
अब श्रीलंका के सामने भारत द्वारा दिए गए 270 रनों (47 ओवर में) का लक्ष्य है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि शुरुआती विकेट लेकर विपक्षी टीम को दबाव में डालें, जबकि श्रीलंका की नज़र अपनी कप्तान चामरी अटापट्टू और शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी पर रहेगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1496.png)