August 31, 2025 2:11 AM

ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी, भारत-पाक भिड़ंत कोलंबो में 5 अक्टूबर को

womens-world-cup-2025-india-pakistan-match-colombo

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित भिड़ंत, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, 5 अक्टूबर को होगा। लेकिन यह मुकाबला भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

30 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

ICC ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 सितंबर 2025 को खेला जाएगा और यह विश्व कप करीब एक महीने तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो राउंड-रॉबिन और फिर नॉकआउट फॉर्मेट में खेलेंगी। महिला क्रिकेट को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई देने की दिशा में यह आयोजन अहम माना जा रहा है।

भारत को मिली मेजबानी, लेकिन पाकिस्तान नहीं आएगा

भारत को इस बार 12 साल बाद विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। इससे पहले भारत ने 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। हालांकि, हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बना हुआ है।

इसी स्थिति को देखते हुए ICC, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के बीच एक समझौता हुआ कि भारत-पाक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा। इसके तहत कोलंबो को स्थान के रूप में तय किया गया।

राजनीतिक पृष्ठभूमि ने बदला आयोजन स्थल

पहलगाम हमले के बाद उपजे सुरक्षा संकट को देखते हुए भारतीय एजेंसियों और सरकार ने पाकिस्तान टीम के भारत आने पर सुरक्षा और कूटनीतिक आपत्ति जताई थी। वहीं, पाकिस्तान की ओर से भी भारत में खेलने को लेकर शंकाएं व्यक्त की गईं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पहले ही न्यूट्रल वेन्यू की चर्चा चल रही थी, जिसे अब महिला वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है।

भारत-पाक मैच की अहमियत

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से जज्बात, दबाव और रोमांच से भरे रहते हैं। पुरुष क्रिकेट की तरह ही अब महिला क्रिकेट में भी यह टक्कर वैश्विक दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण बन चुकी है। कोलंबो में होने जा रही यह भिड़ंत दर्शकों के लिहाज़ से भी अहम मानी जा रही है क्योंकि श्रीलंका में दोनों देशों के फैन्स की भरपूर मौजूदगी रहती है।

महिला क्रिकेट को नई पहचान

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक है। BCCI ने इस बार आयोजन को भव्य और दर्शक-उन्मुख बनाने की तैयारी की है। स्टेडियमों का चयन, खिलाड़ियों की सुरक्षा, और प्रसारण अधिकारों को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram