महाकुंभ
2025 में इन लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे साधु
महाकुंभ 2025 में साधु-संतों की महंगी लग्जरी गाड़ियां सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
इनमें क्लासिक रोल्स रॉयस से लेकर हाई-एंड और स्टाइलिश ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं।
साधु-संतों द्वारा उपयोग की जा रही इन गाड़ियों की कीमत 25 लाख से लेकर 20 करोड़ रुपये तक है।
इन लग्जरी गाड़ियों को मेला मैदान और 25 सेक्टरों में तेजी से दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
महाकुंभ में साधु-संतों के पास वैनिटी वैन, स्कॉर्पियो, सफारी, क्रेटा और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी SUVs देखने को मिल रही हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य के पास दो रोल्स रॉयस कारें हैं, जिनकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपये है |
तुलसी पीठ के प्रमुख के शिविर में भगवा रंग की ऑडी खड़ी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
श्री पंच अग्नि अखाड़े में लैंड रोवर डिफेंडर मौजूद है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
ऐसे ही महाकुंभ से जुड़े रोचक तथ्यों को जानने के लिए स्वदेश ज्योति को फॉलो करें।