गर्मी में खाएं कच्चे आम की 3 मज़ेदार व्यंजन

______

ठंडा-ठंडा आम पन्ना

______

गर्मी में शरीर को ठंडा रखने वाला आम का पेय

कैसे बनाएं आम पन्ना?

______

कच्चे आम को उबालें, गूदा निकालें।

पुदीना, काला नमक, भुना जीरा और चीनी डालें।

ठंडा करके गिलास में सर्व करें।

+

+

+

खट्टी-मीठी आम की चटनी

______

दाल-चावल या पराठे के साथ खाने में आता है जबरदस्त स्वाद

कैसे बनाएं आम की चटनी?

______

कच्चे आम को छीलकर उसमें लहसुन, हरी मिर्च, नमक और चीनी डालें, फिर सबको अच्छी तरह पीस लें।

दूसरा तरीका ये है कि आम को उबालें, उसका गूदा निकालें और उसमें भुना जीरा पाउडर, नमक और चीनी मिलाकर चटनी तैयार करें।

+

+

मसालेदार आम की लौंजी

______

ये तीखी और मीठी डिश रोटी या पराठे के साथ खाने में लाजवाब लगती है।

कैसे बनाएं आम की लौंजी?

______

कटे आम को हल्दी, सौंफ, गुड़ और लाल मिर्च के साथ पकाएं।

जब गाढ़ा हो जाए तो ठंडा करके रखें।

+

+