महाकुंभ 2025: साधु वेश में आतंकी घुसपैठ का अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकी साधु या अघोरी वेश में मेले में घुस सकते हैं। इस खतरे को देखते हुए, पुलिसकर्मियों को भी साधु वेश में तैनात किया जाएगा।

आई.बी और एल.आई.यू ने खालिस्तानी व पाकिस्तानी आतंकी संगठनों द्वारा महाकुंभ को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई है।

अनुभवी पुलिसकर्मी गेरुआ वस्त्र धारण कर मेले में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

ए.टी.एस, एन.आई.ए, एस.टी.एफ, एल.आई.यू और बम डिस्पोजल स्क्वॉड मेले में सक्रिय हैं। हर प्रवेश बिंदु पर जांच और आधुनिक तकनीकों का उपयोग हो रहा है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकियों के बावजूद साधु-संतों ने कहा कि सनातन धर्म के रक्षक किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें और सुरक्षा निर्देशों का पालन कर महाकुंभ को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।