दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा, एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये जानना है जरूरी |

आमतौर पर हर कोई सुबह-सवेरे अपना चेहरा धोता है और जब हम कहीं बाहर से थककर आते हैं तो भी हम फेस वॉश करते हैं. चेहरे की सफाई के साथ ही फेस वॉश तरोताजा होने का भी एक तरीका है |

दिन में कितनी बार करें फेस वॉश

लेकिन क्या आपने सोचा है कि हमें दिन में कितनी बार फेस वॉश करना चाहिए? अलग-अलग सलाहों के बीच आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा क्या है, ये जानना बेहद मुश्किल है |

आपको यह बात अटपटी लग सकती है लेकिन चाहें आपकी त्वचा ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव हो, वास्तव में हेल्दी स्किन के लिए सही से चेहरा धोने के तरीके को समझना जरूरी है |

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश कैसे करना चाहिए, किस समय और कौन से प्रॉडक्ट्स के साथ करना चाहिए |

सही ढंग से चेहरा धोना क्यों जरूरी

सही तरीके से चेहरे धोना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे दिन भर त्वचा पर जमा होने वाली गंदगी, तेल और इंप्यूरिटीज अच्छी तरह हट जाती हैं |

सुबह फेस वॉश करने से आप तरोताजा महसूस करते है | इसके अलावा इससे रात भर में आपकी स्किन पर जमा हुआ तेल और पसीना भी साफ हो जाता है |

दिन में कितनी बार करें फेश वॉश

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, सुबह उठने के बाद, रात को सोने से पहले और पसीना आने के बाद चेहरा धोना चाहिए |

वहीं, रात को सोने से पहले फेस वॉश करने से चेहरे पर दिन भर में जमा हुई गंदगी, तेल और मेकअप साफ हो जाता है. वहीं, बाहर से आने के बाद आपको जरूर चेहरा फेस वॉश से धोना चाहिए. इससे चेहरे पर लगी गंदगी और धूल- मिट्टी हटा जाती है |