गर्मियों में आप अपने आप को हाइड्रेटेड कैसे रख सकते है?

गर्मियों में डिहाइड्रेशन का खतरा

तेज गर्मी और पसीना शरीर में पानी की कमी कर सकते हैं। इससे थकान, सिरदर्द और चक्कर आ सकते हैं।

💧 पानी क्यों है जरूरी?

पानी शरीर का तापमान नियंत्रित करता है, पाचन में मदद करता है और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालता है।

👩‍⚕️ कितना पानी पीना है जरूरी?

सामान्यतः एक व्यक्ति को दिनभर में 8 से 10 गिलास (लगभग 2 से 2.5 लीटर) पानी पीना चाहिए। गर्मियों में यह मात्रा बढ़ सकती है।

🚶‍♂️ लाइफस्टाइल पर भी निर्भर

अगर आप दिन में ज्यादा समय धूप में बिताते हैं या कसरत करते हैं तो आपको 3 लीटर तक पानी पीना चाहिए।

🍉 सिर्फ पानी नहीं, ये भी लें

फलों का रस, नारियल पानी, छाछ और फलों जैसे तरबूज, खीरा आदि भी शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं।