फिटकरी से पाएं बेदाग और निखरी त्वचा, जानें सही इस्तेमाल का तरीका

क्या आप ग्लोइंग और बेदाग त्वचा चाहते हैं? फिटकरी त्वचा को साफ, टाइट और जवां बनाए रखती है। जानें इसका सही इस्तेमाल और फायदे।

फिटकरी स्किन टाइटनिंग और क्लीनिंग में मदद करती है, डेड स्किन हटाकर चमक बढ़ाती है। गुलाब जल के साथ मिलाकर दमकती त्वचा पाएं।

ऑयली स्किन और बैक्टीरिया से होने वाले मुंहासों के लिए फिटकरी असरदार है। गुलाब जल में मिलाकर लगाएं और साफ, बेदाग त्वचा पाएं।

फिटकरी फेस पैक त्वचा एक्सफोलिएट कर नैचुरल ग्लो देता है। इसे दूध या दही संग हफ्ते में 2-3 बार लगाएं और चमकदार स्किन पाएं।

फिटकरी बढ़ती उम्र के असर को कम कर त्वचा टाइट रखती है। फाइन लाइन्स घटाने के लिए इसे एलोवेरा जेल संग लगाएं और जवान दिखें।

फिटकरी अतिरिक्त ऑयल कंट्रोल कर स्किन फ्रेश रखती है। इसे गुलाब जल संग टोनर की तरह इस्तेमाल करें और ऑयली स्किन की समस्याओं से बचें।

फिटकरी को गुलाब जल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें। संवेदनशील त्वचा वाले पहले पैच टेस्ट करें।