Trending News

April 24, 2025 4:26 AM

श्रीनगर में शोक की लहर: अमित शाह से मिलते ही टूट पड़े पीड़ित परिवार, आंखें नम और माहौल भावुक

  • गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल गमगीन था। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह उस ओर बढ़े जहां मृतकों को परिजन मौजूद थे। अमित शाह ने उनसे मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

बैसरन पहुंचकर ली घटनास्थल की जानकारी

श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से सीधे बैसरन पहुंचे – वह स्थान जहां पर्यटकों पर यह हमला हुआ था। वहां उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए उपराज्यपाल

शाह ने हमले के तुरंत बाद ही रात में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सुरक्षा रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram