ग्वालियर। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार, 4 मई को अपने मध्यप्रदेश प्रवास के तहत ग्वालियर पहुंचेंगे। इस एक दिवसीय दौरे में वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें वे विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। यह जानकारी शनिवार को जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने दी।
शाम को पहुंचेगे ग्वालियर
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, उप राष्ट्रपति धनखड़ दिल्ली से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5:45 बजे ग्वालियर स्थित वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे कृषि विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां शाम 5:55 बजे संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों, नवाचारों और विद्यार्थियों की भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष के निजी कार्यक्रम में भी लेंगे भाग
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उप राष्ट्रपति विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के निवास पर आयोजित मांगलिक कार्य में सम्मिलित होंगे। इसके बाद रात्रि 8:05 बजे वे ग्वालियर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह दौरा न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण अवसर है, बल्कि कृषि शिक्षा और शोध को नई दिशा देने की संभावना भी जगाता है। विश्वविद्यालय परिवार उप राष्ट्रपति की इस उपस्थिति को ऐतिहासिक मान रहा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!