विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी तय, फरवरी 2026 में सात फेरे लेंगे
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर।
दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से जिन दो सितारों की प्रेम कहानी सुर्खियों में रही — विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना — अब जल्द ही एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है और सूत्रों के अनुसार, इनकी शादी फरवरी 2026 में होने वाली है।
‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुई थी लव स्टोरी
विजय और रश्मिका की पहली मुलाकात वर्ष 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। इसी फिल्म से दोनों के बीच गहरी दोस्ती और फिर नजदीकियां बढ़ीं। दर्शकों ने इस जोड़ी को पर्दे पर इतना पसंद किया कि उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की चर्चा भी हर तरफ होने लगी। इसके बाद दोनों ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ नजर आए, और तब से उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगातार जारी रहीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-144-865x1024.png)
टीम ने की पुष्टि, लेकिन कपल ने रखा मौन
विजय देवरकोंडा की टीम ने मीडिया को बताया कि दोनों सितारों ने सगाई कर ली है और परिवार की मौजूदगी में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, अभी तक न तो विजय और न ही रश्मिका ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है।
करीबी सूत्रों के अनुसार, शादी का आयोजन निजी तौर पर किया जाएगा, जिसमें परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल होंगे। बाद में दोनों सितारे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े साथियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रख सकते हैं।
फैंस में खुशी की लहर
विजय और रश्मिका के प्रशंसकों के बीच यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर “#VijayRashmikaWedding” ट्रेंड करने लगा। फैंस ने दोनों को बधाइयों से भर दिया और इस जोड़ी को “साउथ इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी” बताया।
एक प्रशंसक ने लिखा, “गीता गोविंदम की जोड़ी अब असल जिंदगी में साथ देखने को मिलेगी, ये तो किसी फिल्मी कहानी जैसा है।” वहीं, एक अन्य यूज़र ने कहा, “विजय और रश्मिका की शादी की खबर ने दिन बना दिया।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-145-859x1024.png)
करियर की बात करें तो…
रश्मिका मंदाना फिलहाल बॉलीवुड में भी अपनी पहचान मजबूत कर चुकी हैं। वह ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं, वहीं विजय देवरकोंडा हाल ही में अपनी फिल्म ‘कूसी’ में सामंथा रूथ प्रभु के साथ दिखाई दिए थे। दोनों कलाकारों के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि शादी से पहले वे अपनी शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में जुटे रहेंगे।
गोपनीय रखी जा रही शादी की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, शादी की रस्में हैदराबाद या कूर्ग में होने की संभावना है। दोनों परिवार चाहते हैं कि समारोह सादगीपूर्ण लेकिन पारंपरिक हो। इस बीच, फैंस अब इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि कब रश्मिका और विजय खुद इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
फिलहाल, यह जोड़ी अपने करियर और निजी जिंदगी दोनों को लेकर चर्चा में है। दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक, हर तरफ अब बस एक ही सवाल गूंज रहा है — “कब बजेगी विजय और रश्मिका की शादी की शहनाई?”
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/image-146.png)