- राजस्थान के बॉर्डर जिलों में भले ही सैन्य और प्रशासनिक सतर्कता बरकरार है
बीकानेर/श्रीगंगानगर/बाड़मेर। देश की पश्चिमी सीमाओं से लगे राजस्थान के बॉर्डर जिलों में भले ही सैन्य और प्रशासनिक सतर्कता बरकरार है, लेकिन जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता दिखाई दे रहा है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील जिलों में रविवार रात ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह लोगों की दिनचर्या सामान्य रही। चाय की थड़ियों पर लोगों की चर्चा, खुलते बाजार और आती-जाती गाड़ियाँ इस बात की तस्दीक करती हैं कि लोग भय के बजाय संयम और समझदारी से हालात का सामना कर रहे हैं।
शैक्षणिक संस्थान एहतियातन बंद
हालांकि, ऐहतियात के तौर पर बॉर्डर जिलों के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान और परीक्षाएं सोमवार को भी स्थगित रखी गईं। प्रशासन नहीं चाहता कि सुरक्षा या अफवाहों की कोई आशंका छात्रों पर असर डाले। इस निर्णय से अभिभावकों में भी संतोष देखा गया।
एयरस्पेस में सख्त निगरानी, चार एयरपोर्ट बंद
सुरक्षा कारणों से जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ के एयरपोर्ट 15 मई तक बंद रखे गए हैं। किसी भी उड़ान का संचालन इन इलाकों से नहीं किया जा रहा है। यह निर्णय एयरस्पेस की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
ब्लैकआउट: सतर्कता का एक और कदम
रविवार शाम से सोमवार सुबह तक जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट लागू किया गया। जोधपुर और हनुमानगढ़ में पहले आदेश जारी हुए थे लेकिन बाद में उन्हें वापस ले लिया गया। ब्लैकआउट के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही जिससे रात के समय किसी भी संभावित खतरे से निपटने में मदद मिल सके।
बाड़मेर में गिरी संदिग्ध वस्तु, सेना अलर्ट
रविवार सुबह 4:27 बजे बाड़मेर के भूरटिया गांव में एक धमाके की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूटी। आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु को लेकर पूरे गांव में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची सेना और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वस्तु को कब्जे में ले लिया। अभी तक उस पर औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह घटना बताती है कि सीमा पर खतरा टला नहीं है, केवल नियंत्रित है।
जनता संयम से कर रही सहयोग
बाजार खुले हैं, यातायात सामान्य है, परंतु सुरक्षा बलों की तैनाती और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता यह जताती है कि परिस्थितियाँ पूरी तरह सामान्य नहीं हैं। लोगों को संयम और सतर्कता के साथ स्थिति का सामना करना होगा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/school.jpg)