- चक्रवात रगासा के बाद अब चक्रवात बुआलोई ने वियतनाम में तबाही मचाई
हनोई। दक्षिण-पूर्व एशिया लगातार चक्रवाती तूफानों से जूझ रहा है। चक्रवात रगासा के बाद अब चक्रवात बुआलोई ने वियतनाम में तबाही मचाई है। सोमवार को आए इस भीषण तूफान ने कई घरों को मलबे में बदल दिया, बिजली के खंभे उखाड़ दिए और तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया। नेशनल वेदर फोरकास्ट एजेंसी के अनुसार, अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 12 मछुआरे लापता हैं।
7 घंटे तक तटों पर मंडराता रहा तूफान
तूफान बुआलोई तटों से टकराने से पहले करीब 7 घंटे तक समुद्र के किनारे मंडराता रहा। इस दौरान समुद्र की लहरें 8 मीटर तक ऊंची उठीं और तटीय इलाकों में तबाही मच गई। वियतनाम की हू सिटी में एक व्यक्ति बाढ़ की चपेट में आकर मारा गया। वहीं, क्वांग त्री प्रांत में तेज लहरों ने 4 नावों को बहा लिया, जिनमें 12 मछुआरे सवार थे।
तेज हवाओं और भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 88 से 117 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति और बिगाड़ दी। कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया और ग्रामीण इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-1454-1024x576.png)
28,500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
सरकार ने चक्रवात के टकराने से पहले ही 28,500 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। आपातकालीन प्रबंधन एजेंसियों की सक्रियता से बड़ी जनहानि टल गई। वहीं, खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा और कई में घंटों की देरी हुई।
फिलिपींस में 10 लोगों की मौत
वियतनाम पहुंचने से पहले बुआलोई ने फिलिपींस में भी कहर बरपाया था, जहां इस चक्रवात में 10 लोगों की जान गई। इससे पहले आए चक्रवात रगासा ने ताइवान, हांगकांग और चीन में अलर्ट की स्थिति पैदा कर दी थी। लगातार आने वाले इन तूफानों से दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में दहशत का माहौल है।
प्रभावित इलाकों में हालात गंभीर
वियतनाम में शनिवार से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे पहले ही बाढ़ जैसे हालात थे। रविवार और सोमवार को तूफान बुआलोई के असर ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। राहत एजेंसियां प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद में जुटी हैं और सरकार ने आपात बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/yphoon_bualoi.jpg)