August 31, 2025 2:09 AM

नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट: कनाडा की विक्टोरिया मबोको ने किया बड़ा उलटफेर, ओसाका से होगा फाइनल मुकाबला

victoria-mboko-vs-osaka-final-khachanov-beat-zverev

पुरुष वर्ग में खचानोव फाइनल में पहुंचे

नेशनल बैंक ओपन: विक्टोरिया मबोको और नाओमी ओसाका के बीच फाइनल, खचानोव ने ज्वेरेव को हराया

टोरंटो / मॉन्ट्रियल। नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन रोमांच और उलटफेर से भरा रहा। घरेलू दर्शकों को बड़ी खुशी उस समय मिली जब महज 18 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी विक्टोरिया मबोको ने दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एलिना रिबाकिना को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि कनाडाई टेनिस इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ती है।


🏆 महिला एकल सेमीफाइनल: मबोको ने किया बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज विक्टोरिया मबोको ने 1-6, 7-5, 7-6 (4) से रिबाकिना को हराया। यह मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जिसमें मबोको ने तीसरे सेट में एक मैच प्वाइंट बचाया और दो बार रिबाकिना की सर्विस तोड़ते हुए मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींचा।

रिबाकिना जैसी टॉप वरीय खिलाड़ी को हराना मबोको के करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। मैच के बाद मबोको ने कहा,

“यह एक अभूतपूर्व मुकाबला था। मुझे खुद पर गर्व है और उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। आज मैंने खुद को साबित किया कि कुछ भी संभव है।”


🇨🇦 इतिहास रचने के करीब मबोको

अगर मबोको इस टूर्नामेंट को जीत जाती हैं, तो वह ओपन एरा में नेशनल बैंक ओपन जीतने वाली तीसरी कनाडाई खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले फेय अर्बन ने यह उपलब्धि 1969 में और बियांका आंद्रेस्कू ने 2019 में हासिल की थी। इस लिहाज से मबोको एक ऐतिहासिक उपलब्धि की दहलीज पर हैं।


🌍 अब ओसाका से फाइनल में भिड़ंत

फाइनल मुकाबले में मबोको का सामना अब जापान की दिग्गज खिलाड़ी नाओमी ओसाका से होगा। ओसाका ने सेमीफाइनल में 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टॉसन को 6-2, 7-6 (7) से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ओसाका 2022 मियामी ओपन के बाद पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और अब अपने करियर के आठवें डब्ल्यूटीए खिताब की तलाश में हैं।


🎾 पुरुष वर्ग: खचानोव ने ज्वेरेव को किया बाहर

पुरुष एकल सेमीफाइनल में भी बड़ा उलटफेर हुआ जब रूस के 11वें वरीय केरेन खचानोव ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 4-6, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

29 वर्षीय खचानोव ने दमदार सर्विस और बेसलाइन पर सटीक स्ट्रोक्स के दम पर मुकाबला अपने नाम किया। यह मैच तीन सेट तक चला और अंतिम सेट का फैसला टाईब्रेकर में हुआ। खचानोव पहले सेट में आक्रामक रहे, लेकिन ज्वेरेव ने दूसरे सेट में वापसी की। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन अंत में खचानोव की एकाग्रता भारी पड़ी।


🇷🇺 खचानोव का अगला मुकाबला किससे होगा?

अब खचानोव फाइनल में भिड़ेंगे दूसरे वरीय टेलर फ्रिट्ज और चौथे वरीय बेन शेल्टन के बीच होने वाले ऑल-अमेरिकन सेमीफाइनल के विजेता से। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। एटीपी टूर पर पहले ही सात खिताब जीत चुके खचानोव के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि की ओर कदम है।


📝 रिबाकिना और ज्वेरेव जैसे दिग्गजों की हार

  • एलिना रिबाकिना, जो विंबलडन 2022 की चैंपियन रह चुकी हैं, मबोको की साहसिक खेल शैली के सामने टिक नहीं पाईं।
  • एलेक्जेंडर ज्वेरेव, जिनके नाम एटीपी टूर पर 24 खिताब हैं और जो 2017 में यह टूर्नामेंट जीत चुके हैं, खचानोव की आक्रामकता के सामने असहाय नजर आए।

📊 नजर डालें प्रमुख बिंदुओं पर

श्रेणीविवरण
महिला फाइनलविक्टोरिया मबोको बनाम नाओमी ओसाका
पुरुष फाइनलखचानोव बनाम फ्रिट्ज/शेल्टन (निर्धारित होना बाकी)
मबोको की रैंकिंग85वीं
ओसाका के ग्रैंडस्लैम4 (2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 यूएस ओपन)
खचानोव के टूर खिताब7
ज्वेरेव के टूर खिताब24


✅ SEO Title (हिंदी):

नेशनल बैंक ओपन: विक्टोरिया मबोको और नाओमी ओसाका के बीच फाइनल, खचानोव ने ज्वेरेव को हराया

✅ Meta Description (हिंदी):

कनाडा की विक्टोरिया मबोको ने नौवीं वरीय रिबाकिना को हराकर नेशनल बैंक ओपन फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अब ओसाका से भिड़ंत। पुरुष वर्ग में खचानोव ने ज्वेरेव को मात दी।

✅ Slug:

victoria-mboko-vs-osaka-final-khachanov-beat-zverev

✅ Tags:

tennis news, victoria mboko, naomi osaka, national bank open, khachanov vs zverev, ATP, WTA, swadesh jyoti

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram