भारत को अगस्त तक मिल सकता है नया उपराष्ट्रपति, जल्द जारी होगा चुनाव कार्यक्रम
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है और संभावना जताई जा रही है कि आगामी 72 घंटों के भीतर चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगस्त महीने के अंत तक देश को नया उपराष्ट्रपति मिल सकता है।
निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। आयोग को संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत इस चुनाव को कराने का अधिकार प्राप्त है। आयोग का कहना है कि जैसे ही समस्त तैयारियां पूर्ण होंगी, चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1084-1024x768.png)
उपराष्ट्रपति पद के लिए तीन स्तरों पर शुरू हुईं तैयारियां
चुनाव आयोग ने तीन प्रमुख चरणों में तैयारी शुरू कर दी है:
- मतदाता समूह की अंतिम रूपरेखा – इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल होंगे। यह इलेक्टोरल कॉलेज ही उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है।
- मुख्य और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति – ये अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाते हैं।
- पिछले चुनावों की समीक्षा और दस्तावेजी तैयारी – इससे चुनावी प्रक्रिया को पूर्व अनुभवों के आधार पर बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1082.png)
जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया था इस्तीफा
21 जुलाई की रात देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अंतर्गत सौंपा। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरों की सलाह के मद्देनज़र वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
धनखड़ ने अपने त्यागपत्र में राष्ट्रपति के सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके कार्यकाल में हर स्तर पर सहयोग दिया।
क्यों महत्वपूर्ण है यह चुनाव?
भारत के उपराष्ट्रपति न केवल राज्यसभा के सभापति होते हैं, बल्कि राष्ट्र के संवैधानिक ढांचे में उनका स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में नया उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों ही रणनीतिक तौर पर उम्मीदवार चयन को लेकर गंभीर मंथन कर रहे हैं।
अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग की ओर हैं, जो जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय करेगा। माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक यह पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1083-scaled.png)