15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान, शाम को होंगे परिणाम, सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला
नई दिल्ली। 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को संसद में मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई सांसदों ने भी मतदान किया।
#WATCH | प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन और इंडिया अलायंस के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला चल रहा है।
— PB-SHABD (@PBSHABD)
मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, गिनती शाम 6 बजे से होगी।
कॉपीराइट-फ्री कंटेंट… pic.twitter.com/ouRjkcxNn1#WATCH | प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन और इंडिया अलायंस के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला चल रहा है।
— PB-SHABD (@PBSHABD) September 9, 2025
मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, गिनती शाम 6 बजे से होगी।
कॉपीराइट-फ्री कंटेंट… pic.twitter.com/ouRjkcxNn1
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-417-596x1024.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-418-1024x721.png)
एनडीए ने इस बार 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। कुल 781 सांसद इस चुनाव में मतदान करेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी और इसके बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में कुछ पार्टियों ने हिस्सा नहीं लिया है। के.सी.आर की पार्टी बीआरएस और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेयू ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है और किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया है। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं।
लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मतदान से इंकार किया है। वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी। इसके अलावा वायएसआरसीपी के 11 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया है।
विजेता उम्मीदवार 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ की जगह लेंगे। ध्यान रहे कि धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
इस चुनाव का परिणाम शाम को आने की संभावना है, और संसद तथा राजनीतिक हलकों में इसपर गहरी निगाहें टिकी हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-416.png)